जामताड़ा: जिले में लॉकडाउन की स्थिति में जिला प्रशासन मजदूर वर्गों के लिए खाने पीने की व्यवस्था करेगी, साथ ही गांव में लोगों को रोजगार मुहैया कराएगी. जिला प्रशासन ने मजदूर वर्ग के लिए दाल भात केंद्र खोलने की योजना बनाई है.
कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. जामताड़ा में भी पूरी तरह से लॉकडाउन का पालन किया जा रहा है. सभी तरह के प्रतिष्ठान, उद्योग-धंधे और परिचालन को बंद करवा दिया गया है. जिला प्रशासन ने लोगों से किसी भी हाल में घर से बाहर नहीं निकलने का अनुरोध किया है. सड़कों और बाजार में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है.