जामताड़ा: बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान का असर जामताड़ा तक पहुंच गया है. बुधवार सुबह से ही हवा और हल्की बारिश शुरू हो चुकी है. सुबह से ही मौसम का मिजाज बदल गया है. हवा-पानी से गर्मी में ठंडक महसूस होने लगी है. ऐसे तो लॉकडाउन में लोग घरों में कैद हैं, लेकिन इस हवा और बारिश के कारण जरूरी सामान को लेकर जो बाजार में लोग निकल रहे थे. वह अब नहीं निकल पा रहे हैं. बाजारों और सड़क पर सन्नाटा पसर गया है.
जिला प्रशासन ने जारी किया अलर्ट
चक्रवाती तूफान के असर को देखते हुए जामताड़ा जिला प्रशासन ने पूरे जिले में अलर्ट जारी किया है. जिले के सभी बीडीओ और सीओ को सक्रिय रहने का निर्देश दिया गया है. साथ ही जो कच्चे मकान में रहते हैं. उन्हें सुरक्षित जगह आश्रय देने का भी निर्देश दिया है. जामताड़ा जिले के उपायुक्त ने सभी प्रखंड के बीडीओ सीओ को आदेश दिया गया है कि क्षेत्र में जितने भी लोग कच्चे मकान में रहते हैं. उन्हें सरकारी भवन विद्यालय अथवा सुरक्षित आश्रय स्थलों में ठहरने का काम करें.
ये भी पढ़ें -हिंदपीढ़ी के रक्षक की दर्द भरी दास्तान, घर-बार छोड़कर कर रहे थे ड्यूटी, लोगों ने किया घायल
बंगाल की खाड़ी से चक्रवर्ती तूफान काफी तेज गति से चल रही है. जिसका असर जामताड़ा में पड़ रहा है. चक्रवाती तूफान से किसी तरह का नुकसान ना हो इससे निपटने को लेकर जामताड़ा जिला प्रशासन ने पहले से ही सतर्कता बरत रही है. जिला प्रशासन ने सभी प्रखंड के बीडीओ और सीओ को आवश्यक कार्रवाई करने का भी निर्देश जारी कर दिया है.