जामताडा:जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की देर शाम जिले के करमाटांड़ थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में छापेमारी (Cyber Police Raid In Karmatanr) कर तीन साइबर अपराधियों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि मामले में एक साइबर आरोपी मौके से भागने में सफल रहा. पुलिस ने गिरफ्तार साइबर ठगी के आरोपियों के जेल भेज दिया है.
ये भी पढे़ं-जामताड़ा साइबर थाना की कार्रवाई में अनहोनीः छापेमारी में भगदड़ से एक शख्स की मौत
घर को बाहर से लॉक कर अंदर साइबर अपराधी ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे थेः पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि साइबर अपराधी घर को बाहर से लॉक कर अंदर बंद कमरे में साइबर अपराध को अंजाम दे रहे हैं. जानकारी मिलने के बाद पुलिस रेस हो गई और रणनीति बनाकर छापेमारी कर रंगेहाथ तीन साइबर ठगों के दबोच (Cyber Police Raid In Karmatanr)लिया. गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने तीन मोटरसाइकिल, कई सिम कार्ड और मोबाइल बरामद किया है.
बकाया बिजली बिल का मैसेज भेज कर रहे थे साइबर फ्राॅडःइस मामले में पुलिस ने बताया कि पकड़े गए सभी साइबर ठग बकाया बिजली बिल का मैसेज भेज कर साइबर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे थे. मामसे में पकड़े गए तीनों साइबर अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर साइबर ठगी के आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जामताड़ा जेल भेज दिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
पुलिस की कार्रवाई का भी असर नहींः गौरतलब हो कि जामताड़ा का करमाटांड़ इलाका साइबर अपराध का गढ़ माना जाता है. यहां आए दिन दूसरे राज्यों की पुलिस साइबर ठगों की तलाश में पहुंचती है. हालांकि स्थानीय पुलिस भी साइबर ठगों के विरुद्ध कार्रवाई करती है. लेकिन इसके बावजूद साइबर अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है.