झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साइबर थाना की पुलिस ने एक अपराधी को किया गिरफ्तार, पंजाब पुलिस की मदद से छापेमारी कर मिली सफलता - Karmatand police station area

साइबर के गढ़ जामताड़ा से साइबर थाना की पुलिस ने पंजाब पुलिस की मदद से एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पकड़े गए अपराधी के पास से मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड खाता सहित 91 हजार नगद बरामद किया है.

Cyber police arrested a criminal in jamtara
साइबर अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Dec 31, 2019, 9:21 PM IST

जामताड़ाः जिले में करमाटांड़ थाना क्षेत्र के दुधानी गांव में साइबर थाना की पुलिस ने छापामारी अभियान चलाया. जिसमें पंजाब पुलिस की मदद से पुलिस ने दिलीप मंडल नाम के एक साइबर अपराधी को पकड़ने में सफलता हासिल की.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-माओवादियों ने प्रखंड प्रमुख और लातेहार हमले की ली जिम्मेवारी, पोस्टर के माध्यम से किया एलान

पुलिस ने पकड़े गए साइबर अपराधी के पास से सात मोबाइल, अलग-अलग बैंक के एकाउंट नं, एटीएम कार्ड और 91 हजार नगद बरामद किया. बताते चलें कि साइबर अपराधी की तलाश में पंजाब पुलिस की टीम जामताड़ा पहुंची थी. दो दिन से पंजाब पुलिस साइबर अपराधी के तलाश में जामताड़ा में छापामारी अभियान चला रही थी. इस दौरान पंजाब पुलिस के सहयोग से साइबर थाना की पुलिस ने करमाटांड़ के गांव में साइबर अपराधी की तलाश में छापामारी करने पहुंची, जहां से पुलिस ने अपराधी दिलीप मंडल की गिरफ्तारी की. फिलहाल इस मामले में साइबर थाना की पुलिस ने कुछ भी कहने से इनकार किया है.

ये भी पढ़ें-झारखंड में नए साल को लेकर हाई अलर्ट पर पुलिस, सुरक्षा के किए गए हैं पुख्ता इंतजाम

जामताड़ा साइबर का गढ़ माना जाता है. अक्सर विभिन्न राज्यों की पुलिस साइबर अपराधियों की तलाश में जामताड़ा पहुंचती है. इसके बावजूद साइबर अपराध में लगाम लगाने में सरकार और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सफल नहीं हो पा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details