जामताड़ाः राजस्थान में साइबर ठगी के मामले में जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है. इस मामले में पुलिस ने एक साइबर अपराधी के लिए सिम कार्ड और मोबाइल का इंतजाम करने वाले शख्स को हिरासत में लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें-साइबर अपराध: 12 संदिग्ध हिरासत पुलिस कर रही पूछताछ
राजस्थान में साइबर ठगी के एक मामले में राजस्थान पुलिस जामताड़ा पहुंची थी. यहां जामताड़ा साइबर थाना पुलिस के सहयोग से राजस्थान पुलिस ने साइबर अपराधी के लिए मोबाइल और सिम कार्ड की व्यवस्था करने वाले शख्स को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिए गए आरोपी का नाम गोलू बताया गया है. साइबर थाना पुलिस ने राजस्थान पुलिस के साथ नारायणपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर बाजार से आरोपी को पकड़ा. यहीं आरोपी गोलू टेलकम नाम से दुकान चलाता है.