झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ा से राजस्थान में साइबर ठगी, एक आरोपी के घर से बरामद हुए 14 लाख - साइबर ठगी करने वाले गिरोह

जामताड़ा से राजस्थान में साइबर ठगी करने वाले गिरोह सक्रिय हैं. जोधपुर से आई साइबर थाना पुलिस ने यहां अपराधियों के लिए सिम का इंतजाम करने वाले एक शख्स को हिरासत में लिया है. पुलिस के अलावा एक आरोपी के घर से 14 लाख रुपये बरामद किए हैं.

cyber-fraud-in-rajasthan-from-jamtara
जामताड़ा से राजस्थान में साइबर ठगी

By

Published : Jul 4, 2021, 1:09 PM IST

जामताड़ाः राजस्थान में साइबर ठगी के मामले में जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है. इस मामले में पुलिस ने एक साइबर अपराधी के लिए सिम कार्ड और मोबाइल का इंतजाम करने वाले शख्स को हिरासत में लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें-साइबर अपराध: 12 संदिग्ध हिरासत पुलिस कर रही पूछताछ


राजस्थान में साइबर ठगी के एक मामले में राजस्थान पुलिस जामताड़ा पहुंची थी. यहां जामताड़ा साइबर थाना पुलिस के सहयोग से राजस्थान पुलिस ने साइबर अपराधी के लिए मोबाइल और सिम कार्ड की व्यवस्था करने वाले शख्स को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिए गए आरोपी का नाम गोलू बताया गया है. साइबर थाना पुलिस ने राजस्थान पुलिस के साथ नारायणपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर बाजार से आरोपी को पकड़ा. यहीं आरोपी गोलू टेलकम नाम से दुकान चलाता है.

देखें पूरी खबर

जोधपुर में दर्ज है ठगी की रिपोर्ट

बता दें कि राजस्थान में सागर ठगी के मामले को लेकर साइबर अपराधी की तलाश में राजस्थान पुलिस जामताड़ा पहुंची है. राजस्थान के जोधपुर साइबर थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज है. इसमें कुल ₹99000 के ठगी की शिकायत की गई है. इस मामले को लेकर राजस्थान पुलिस साइबर थाना जामताड़ा पहुंची. इस मामले में फरार कलीम अंसारी को पुलिस अभी तलाश कर रही है. पुलिस ने इसके घर से 1400000 रुपये बरामद किए हैं.

राजस्थान में जोधपुर के साइबर थाना में पुलिस निरीक्षक सज्जन कौर ने इस मामले में बताया कि उनकी टीम ने 99000 रुपये साइबर ठगी के मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. इस मामले में एक शख्स की पहले ही गिरफ्तारी पुलिस कर चुकी है, जबकि दूसरा फरार है. फरार आरोपी की तलाश जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details