जामताड़ा में दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा साइबर अपराधी, ट्रांजिट रिमांड पर टीम ले गई अपने साथ - साइबर अपराधी की तलाश में दिल्ली पुलिस
2 लाख 40 हजार रुपए के साइबर ठगी के एक मामले में दिल्ली पुलिस ने जामताड़ा पहुंचकर बड़ी कार्रवाई करते हुए शातिर ठग को गिरफ्तार कर लिया (Cyber criminals caught by Delhi Police). इसके अलावा पुलिस ने अन्य साइबर अपराधियों भी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.
जामताड़ा: साइबर अपराधी की तलाश में दिल्ली पुलिस की टीम जामताड़ा पहुंची. जहां दिल्ली पुलिस ने जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस के सहयोग से 2 लाख 40 हजार रुपए के ठगी के मामले में एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया (Cyber criminals caught by Delhi Police). पकड़े गए साइबर अपराधी को दिल्ली पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ ले गई.
इसे भी पढ़ें:जामताड़ा में रेस्टोरेंट चला रहा था साइबर अपराधी, यूपी पुलिस ने किया गिरफ्तार, 55 लाख की ठगी का आरोप
ज्योति नगर साइबर पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ है मामला: इस संबंध में नई दिल्ली ज्योति नगर साइबर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज हुआ है, जिसमें 2 लाख 40 हजार रुपए के ठगी का जिक्र है. दिल्ली पुलिस ने मामले के अनुसंधान में पाया कि साइबर ठगी जामताड़ा से की गई है (Cyber fraud from Jamtara), जिसकी तलाश में दिल्ली पुलिस की टीम जामताड़ा पहुंची और साइबर थाना की पुलिस के सहयोग से अपराधी को धर दबोचा. पकड़े गए साइबर अपराधी के पास से पुलिस ने मोबाइल भी बरामद किया है.