झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ा में दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा साइबर अपराधी, ट्रांजिट रिमांड पर टीम ले गई अपने साथ - साइबर अपराधी की तलाश में दिल्ली पुलिस

2 लाख 40 हजार रुपए के साइबर ठगी के एक मामले में दिल्ली पुलिस ने जामताड़ा पहुंचकर बड़ी कार्रवाई करते हुए शातिर ठग को गिरफ्तार कर लिया (Cyber criminals caught by Delhi Police). इसके अलावा पुलिस ने अन्य साइबर अपराधियों भी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.

Cyber criminals caught by Delhi Police
Cyber criminals caught by Delhi Police

By

Published : Sep 17, 2022, 1:58 PM IST

जामताड़ा: साइबर अपराधी की तलाश में दिल्ली पुलिस की टीम जामताड़ा पहुंची. जहां दिल्ली पुलिस ने जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस के सहयोग से 2 लाख 40 हजार रुपए के ठगी के मामले में एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया (Cyber criminals caught by Delhi Police). पकड़े गए साइबर अपराधी को दिल्ली पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ ले गई.

इसे भी पढ़ें:जामताड़ा में रेस्टोरेंट चला रहा था साइबर अपराधी, यूपी पुलिस ने किया गिरफ्तार, 55 लाख की ठगी का आरोप

ज्योति नगर साइबर पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ है मामला: इस संबंध में नई दिल्ली ज्योति नगर साइबर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज हुआ है, जिसमें 2 लाख 40 हजार रुपए के ठगी का जिक्र है. दिल्ली पुलिस ने मामले के अनुसंधान में पाया कि साइबर ठगी जामताड़ा से की गई है (Cyber fraud from Jamtara), जिसकी तलाश में दिल्ली पुलिस की टीम जामताड़ा पहुंची और साइबर थाना की पुलिस के सहयोग से अपराधी को धर दबोचा. पकड़े गए साइबर अपराधी के पास से पुलिस ने मोबाइल भी बरामद किया है.

देखें पूरी खबर
5 जगह से पैसे का ट्रांजैक्शन किए जाने का खुलासा: साइबर अपराधी की तलाश में जामताड़ा पहुंची दिल्ली पुलिस ने मामले के संबंध में खुलासा किया कि ठगी के पैसे का ट्रांजैक्शन झारखंड के धनबाद, मधुपुर और कोलकाता समेत कुल पांच जगह से किया गया. जिसके बाद पैसे की निकासी की गई. दिल्ली पुलिस ने बताया कि इस मामले में असम का दो बैंक खाता और एक धनबाद के गोविंदपुर के बैंक खाते का इस्तमाल किया गया है, जहां ठगी के पैसे का ट्रांजैक्शन किया गया. दिल्ली पुलिस की मानें तो जामताड़ा व देवघर के साइबर अपराधियों का कोलकाता और असम से लिंक रहता है. रंगे हाथ धराए और भी अपराधी: पकड़े गए साइबर अपराधी को दिल्ली पुलिस फिलहाल ट्रांजिट रिमांड पर कार्रवाई करते हुए अपने साथ दिल्ली ले गई. वहीं दिल्ली पुलिस के साथ छापामारी के दौरान जामताड़ा साइबर थाना पुलिस ने रंगे हाथ अन्य साइबर अपराधियों को भी पकड़ा है, जिसे जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details