जामताड़ा: जिले की नारायणपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है, साथ ही उसके पास से एक मोबाइल, दो एटीएम और दो पेटीएम कार्ड बरामद किया है.
जामताड़ा पुलिस साइबर अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को जिले के नारायणपुर थाना पुलिस ने साइबर अपराधी के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने सलामत अंसारी नाम के एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. वह जामताड़ा के करमाटांड़ थाना क्षेत्र के विराजपुर गांव का रहने वाला है. पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल, दो एटीएम और दो पेटीएम कार्ड बरामद किया है.