झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ा: साइबर अपराधी गिरफ्तार, भेजा गया जेल - जामताड़ा पुलिस

जामताड़ा पुलिस ने छापेमारी कर एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी के पास से पासबुक, मोबाइल समेत नगद बरामद किए गए हैं. फिलहाल अपराधी को जेल भेज दिया गया है.

पुलिस गिरफ्त में साइबर अपराधी

By

Published : Aug 13, 2019, 11:39 PM IST

जामताड़ा: साइबर थाना की पुलिस ने छापेमारी कर एक साइबर अपराधी को पकड़ा है. पुलिस ने छह पासबुक, छह मोबाइल, दो एटीएम 13,000 नगद और एक कार को बरामद किया है.

पुलिस गिरफ्त में साइबर अपराधी

छापेमारी कर गिरफ्तारी
साइबर अपराधियों के खिलाफ साइबर थाना की पुलिस द्वारा चलाए जा रहे मुहिम के तहत गुप्त सूचना के आधार पर साइबर थाना की पुलिस ने कर्माटांड़ थाना के देवल बाड़ी गांव में छापेमारी कर एक साइबर अपराधी को पकड़ा. पकड़ा गया साइबर अपराधी का नाम प्रमोद मंडल बताया गया है.

भेजा गया जेल
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए न्यायिक अभिरक्षा के तहत उसे जेल भेज दिया है. साइबर थाना की पुलिस निरीक्षक गंटूर उरांव ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर देवलबाड़ी गांव में छापेमारी की गई. जहां से साइबर अपराधी को पकड़ा गया. पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया साइबर अपराधी साइबर ठगी कर काफी धन कमाया है और मकान भी बनाया है.

ये भी पढ़ें-अंडर-19 की सीरीज जीत रांची पहुंचे सुशांत, एयरपोर्ट पर हुआ शानदार WELCOME

साइबर अपराध के नाम से चर्चित
बता दें कि जामताड़ा साइबर अपराध के मामले में काफी सुर्खियों में रहा है. जामताड़ा जिले के करमाटांड़ थाना क्षेत्र इसका प्रमुख अड्डा है. जहां दर्जनों गांव साइबर अपराधी के नाम से चर्चित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details