जामताड़ा: पंजाब के मुख्यमंत्री सांसद परनीत कौर के खातों से लाखों रुपए साइबर ठगी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिसमें जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस ने गिरोह में शामिल शातिर कुतुबउल अंसारी नाम के एक साइबर अपराधी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है.
पंजाब के सीएम की पत्नी के खाते से उड़ाए थे पैसे
जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस ने चर्चित पंजाब के मुख्यमंत्री की पत्नी सांसद परनीत कौर के खाते से साइबर ठग की ओर से करीब 23 लाख रुपए ठगी के मामले में शामिल कुतुबउल अंसारी नाम के एक साइबर अपराधी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है. गुप्त सूचना के आधार पर साइबर थाना के पुलिस ने उसे धर दबोचा. पंजाब के मुख्यमंत्री की पत्नी के खाते से लाखों रुपए की अवैध निकासी किए जाने के मामले में शामिल पकड़ा गया शातिर अपराधी कुतुबउल अंसारी की तलाश थी, वो पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर भागा फिर रहा था, आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
जामताड़ा जिला के पुलिस कप्तान दीपक कुमार सिन्हा ने पंजाब के मुख्यमंत्री के पत्नी सांसद परनीत कौर के खाते से लाखों रुपए साइबर ठगी के मामले में शामिल कुतुब उल अंसारी साइबर अपराधी को पकड़े जाने की जानकारी देते हुए बताया कि कुतुब उल अंसारी साइबर अपराधी जो पंजाब के मुख्यमंत्री की पत्नी सांसद परनीत कौर के खाते से ठगी के मामले में शामिल है और इसकी तलाश थी, जिसे गिरफ्तार किया गया है. जिसके खिलाफ थाना में मामला दर्ज करते हुए उसे न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेज दिया गया है और इसकी सूचना संबंधित पंजाब पुलिस को दे दी गई है.