जामताड़ा: साइबर अपराध का गढ़ माने जाने वाले जामताड़ा में पुलिसकर्मी के परिजन भी साइबर ठगी का शिकार हो रहे हैं. हालांकि पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है और अपराधियों को गिरफ्तार भी कर रही है. एएसआई कमलेश कुमार शिवधाम से 99 हजार 999 रुपए की ठगी करने के आरोप में जामताड़ा पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. कमलेश कुमार ने 12 जनवरी को जामताड़ा साइबर थाने में आवेदन दिया था.
ये भी पढ़ें:झारखंड में 5G नेटवर्क से बढ़ेगी साइबर अपराधियों की ताकत या पुलिस की राह होगी आसान, जानिए इस रिपोर्ट में
जानकारी के अनुसार, साइबर ठगों ने एएसआई कमलेश कुमार शिवधाम की पत्नी फोन किया और कहा कि आपके क्रेडिट कार्ड का प्रीमियम कटने वाला है क्या इसे बंद करना चाहते हैं. जब उन्हें लगा कि वे झांसे में आ गईं हैं तो उन्होंने एनी डेस्कटाॅप नाम के एक ऐप को डाउनलोड करने के लिए कहा. इसके बाद 10 जनवरी को उसके अकाउंट से पहले 1 रुपए का ट्रांजेक्शन किया गया फिर दूसरी बार में 99 हजार 999 रुपए का ट्रांजेक्शन किया गया. ठगी की जानकारी मिलने के बाद एएसआई कमलेश कुमार की पत्नी ने इसकी शिकायत साइबर थाना जामताड़ा में की थी.
साइबर थाने में केस दर्ज होने के बाद पुलिस एक्टिव हो गई. पुलिस अधीक्षक को साइबर अपराधियों की गुप्त सूचना मिलने के बाद उन्होंने थाना प्रभारी अजय कुमार पंजीकर के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापेमारी की और 2 शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस अधिक्षक ने बताया कि कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि कस्टमर केयर बंद कर लोगों को एसएमएस किया जा रहा है. सूचना के आधार पर लोकेशन को ट्रेस कर पुलिस ने छापेमारी की, जिसमें कि दो साइबर अपराधी मुस्तकीम अंसारी और ताहिर अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया. इनके पास से 7 सिम कार्ड और 5 मोबाइल जब्त किया गया है. गिरफ्तारी के बाद अपराधियों को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.