जामताड़ा: कोलकाता डिटेक्टिव ब्रांच की पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से करीब साढ़े चार लाख की साइबर ठगी के मामले के दो शातिर को पकड़ा है. यह गिरफ्तारी साइबर अपराध के केंद्र में कुख्यात हो रहे करमाटांड़ थाना क्षेत्र के मटटाड झुलुआ से हुई है. पकड़े गए साइबर अपराधियों का नाम प्रदुम मंडल और धनंजय मंडल बताया जा रहा है. आरोपियों के पास से एटीएम कार्ड और मोबाइल की 3 सिम बरामद हुए हैं. इन आरोपियों के खिलाफ कोलकाता के ठाकुरपुर थाने में मामला दर्ज है.
साढ़े चार लाख की ठगी में जामताड़ा से दो गिरफ्तार, कोलकाता डिटेक्टिव ब्रांच की टीम ले गई साथ - कोलकाता डिटेक्टिव ब्रांच
साढ़े चार लाख की ठगी में जामताड़ा से दो शातिर को गिरफ्तार किया गया है. इन आरोपियों को कोलकाता डिटेक्टिव ब्रांच की टीम साथ ले गई है. आरोपी पहले भी ठगी के मामले में जेल जा चुके हैं. मोबाइल लोकेशन से ये पुलिस के हत्थे चढ़े.
ये भी पढ़ें- डॉ. अर्चना शर्मा मौत मामला: आक्रोशित हैं झारखंड के डॉक्टर, 2 अप्रैल को करेंगे कार्य बहिष्कार
स्थानीय पुलिस के मुताबिक कोलकाता के ठाकुरपुर थाने में डिटेक्टिव ब्रांच ने करीब चार लाख पचास हजार की साइबर ठगी का मामला दर्ज कराया है. कोलकाता डिटेक्टिव ब्रांच पुलिस के अनुसार अपराधियों ने बैंक अधिकारी बनकर चार लाख पचास हजार रुपये ठग लिए थे. अनुसंधान के बाद पता चला कि इस वारदात को जामताड़ा के करमाटांड़ थाना क्षेत्र के साइबर अपराधियों ने अंजाम दिया है. इसके आधार पर पुलिस छापेमारी करने जामताड़ा पहुंची और लोकेशन के आधार पर आरोपियों को पकड़ा. हालांकि कोलकाता क्राइम ब्रांच की पुलिस ने इस संबंध में कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.