झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ा पुलिस के लिए जी का जंजाल बने साइबर अपराधी, जेल से निकलते ही फिर हो जाते हैं सक्रिय

जामताड़ा में साइबर क्राइम थम नहीं रहा है. साइबर अपराधियों पर अंकुश लगाने को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है और अपराधियों को जेल भेजा जा रहा है. इसके बावजूद घटनाएं कम होने के बदले बढ़ रही हैं.

जामताड़ा में साइबर क्राइम
जामताड़ा पुलिस के लिए साइबर अपराध बना चुनौती

By

Published : Dec 8, 2021, 1:49 PM IST

Updated : Dec 8, 2021, 2:48 PM IST

जामताड़ाःजिला साइबर अपराधियों का हब है. जामताड़ा पुलिस साइबर अपराधियों पर पूरी तरह से अंकुश लगाने में नाकाम है. ऐसा नहीं है कि पुलिस साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है. साइबर अपराधियों को लगातार गिरफ्तार कर जेल भेजा जाता है. इसके बावजूद ये पुलिस के लिए चुनौती बने हुए हैं. स्थिति यह है कि जिले में साइबर अपराध की घटना कम होने के बदले दिन-प्रतिदिन बढ़ ही रही है.

यह भी पढ़ेंःदिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जामताड़ा से 14 साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार

जामताड़ा पुलिस और साइबर थाने की पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर लगातार कार्रवाई कर रही है. साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भी भेज रही है. वहीं दूसरी ओर जेल से जमानत पर छूटते ही साइबर अपराधी फिर से अपराध की दुनिया में सक्रिय हो जा रहे हैं. इस स्थिति में पुलिस के लिए साइबर अपराध सिरदर्द बना हुआ है.

देखें पूरी खबर

चिन्हित किया जा रहा है जेल से छूटे अपराधी

जामताड़ा पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार सिन्हा ने बताया कि साइबर अपराधियों के अड्डे पर लगातार छापेमारी की जा रही है. अमूमन दो-चार अपराधियों को गिरफ्तार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि आम लोग साइबर अपराध के चंगुल में नहीं फंसे, इसको लेकर पुलिस की ओर से जागरुकता अभियान भी चलाया जाता है. उन्होंने कहा कि जेल से छूटने के बाद साइबर अपराधी घटना को अंजाम दे रहे हैं. इसको लेकर जमानत पर जेल से बाहर आए अपराधियों को चिन्हित किया जा रहा है.


साइबर अपराध के मामले में चर्चित है जामताड़ा

साइबर अपराध के मामले में पूरे देश में जामताड़ा चर्चित है. जिले में साइबर अपराधियों का नेटवर्क फैला है. देश के विभिन्न राज्यों की पुलिस साइबर अपराधियों की तलाश में पहुंचती है. इसके बावजूद अपराध पर अंकुश नहीं लग रहा है. स्थानीय लोग बताते हैं कि जब तक युवाओं को रोजगार से नहीं जोड़ा जाएगा, तब तक साइबर अपराध रोकना मुश्किल है. मनीष दुबे कहते हैं कि साइबर अपराधियों पर कार्रवाई की जा रही है. लेकिन जागरुकता पर कम ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

Last Updated : Dec 8, 2021, 2:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details