जामताड़ा: चक्रवाती तूफान अम्फान का प्रभाव सबसे ज्यादा जिले के किसानों पर पड़ा है. इससे फसल के नुकसान के साथ-साथ उनको आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है.
चक्रवाती तूफान का प्रभाव
बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान अम्फान का प्रभाव जामताड़ा में भी पड़ा है. यहां तेज हवाओं के साथ रुक-रुक कर हल्की बारिश हो रही है. खासकर किसानों पर इसका प्रभाव काफी पड़ा है. लॉकडाउन के कारण ऐसे ही लोग घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. जो भी थोड़े लोग निकल रहे थे, इस हवा-पानी में उनका भी निकला दुर्लभ हो गया है. सब्जी बाजार में जहां सब्जी लेने के लिए काफी संख्या में लोग आते थे, लेकिन आज वहां उपस्थिति नहीं के बराबर है.
ये भी पढ़ें-MSME टूल रूम की कोरोना टेस्टिंग किट निर्माण में अहम भूमिका, सस्ते दर पर होगा उपलब्ध