झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

प्रतिबिंब ऐप साबित हुआ कारगर, जामताड़ा में छह साइबर अपराधी गिरफ्तार - कंपनियों के कस्टमर केयर का फर्जी मोबाइल नंबर

Six cyber criminals arrested in Jamtara. जामताड़ा में छह साइबर अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी करमाटांड़ा थाना क्षेत्र से हुई है. साइबर अपराधियों से पूछताछ में पुलिस को चौंकाने वाली जानकारी मिली है. जिसके आधार पर पुलिस आगे की जांच में जुट गई है.

Cyber Frauds Arrested With Help Of Pratibimb App
Six Cyber Criminals Arrested In Jamtara

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 24, 2023, 9:48 PM IST

जामताड़ा में गिरफ्तार साइबर अपराधी और जानकारी देते एसपी अनिमेष नैथानी.

जामताड़ा: झारखंड सरकार और पुलिस विभाग द्वारा साइबर अपराध पर लगाम लगाने को लेकर लॉन्च किया गया प्रतिबिंब ऐप जामताड़ा में कारगर साबित होने लगा है. इसके आधार पर जामताड़ा पुलिस ने छापेमारी कर छह साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने 16 मोबाइल, 21 सिम कार्ड, 4 एटीएम कार्ड और तीन मोटरसाइकिल बरामद किया है.

करमाटांड़ थाना क्षेत्र से हुई साइबर अपराधियों की गिरफ्तारीःजामताड़ा साइबर थाना की पुलिस ने साइबर के गढ़ माने जाने वाले जामताड़ा के करमाटांड़ थाना क्षेत्र के बिराजपुर और सीताकाटा गांव में छापेमारी कर रंगेहाथ छह साइबर अपराधियों को धर दबोचा है. साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी की पुष्टि जामताड़ा एसपी अनिमेष नैथानी ने की है. एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना पर पुलिस टीम ने करमाटांड़ थाना क्षेत्र के बिराजपुर और सीता काटा गांव में छापेमारी की. जिसमें पुलिस को यह सफलता मिली है.

गूगल में विभिन्न कंपनियां के कस्टमर केयर के नाम पर मोबाइल नंबर देकर करते थे साइबर ठगीः पकड़े गए साइबर अपराधी काफी शातिर हैं. इनका ठगी का तरीका भी काफी शातिराना है. गिरफ्तार साइबर अपराधी गूगल में विभिन्न ई-कॉमर्स कंपनियों के कस्टमर केयर का फर्जी मोबाइल नंबर डाल रखा था. कस्टमर केयर को कॉल करते थे ये शातिर अपराधी एनी डेस्क क्विक सपोर्ट ऐप डाउनलोड कराकर संबंधित व्यक्ति के सारे बैंक की गोपनीय जानकारी प्राप्त कर लेते थे और साइबर ठगी को अंजाम देते थे. इसकी सूचना मिलने पर एसपी ने टीम गठित की थी.

अब तक 10 लोगों को लगा चुके हैं चूना: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए साइबर अपराधियों ने अब तक 10 लोगों को साइबर ठगी का शिकार बनाया है. पुलिस साइबर अपराधियों के मोबाइल खंगाल रही है, ताकि और भी जानकारी निकलकर सामने आए. पकड़े गए साइबर अपराधी गूगल में, यू-ट्यूब में विभिन्न जगहों पर अपना फर्जी मोबाइल नंबर देकर लोगों को झांसा देकर साइबर अपराध को अंजाम देते थे.

मामला दर्ज कर साइबर ठगों को भेजा गया जेलःएसपी ने बताया कि पकड़े गए साइबर अपराधियों के विरुद्ध साइबर थाना में कांड संख्या 62/23 अंकित करते हुए भादवी की धारा 414, 419, 420, 467, 468, 471, 120 के तहत और 66 बीसीडी आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जामताड़ा जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-जामताड़ा में पांच साइबर अपराधी गिरफ्तार, गूगल ऐड और यूट्यूब कंपनी का आदमी बताकर करते थे ठगी

ये भी पढ़ें-झारखंड में प्रतिबिंब एप का दिखने लगा असर, जामताड़ा पुलिस ने चार साइबर अपराधियों को रंगे हाथ किया गिरफ्तार

ये भी पढ़ें-जामताड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, साइबर क्राइम में संलिप्त आठ अपराधी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details