जामताड़ा: जिला पुलिस प्रशासन की तरफ से प्रत्येक माह आयोजित होने वाली मासिक अपराध गोष्ठी गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित की गई. इसमें पुलिस अधीक्षक ने पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
मासिक अपराध गोष्ठी में आवश्यक दिशा निर्देश
जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में गुरुवार को प्रति माह आयोजित होने वाली मासिक अपराध गोष्ठी की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक ने की. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आयोजित बैठक में बारीकी से आपराधिक मामलों की समीक्षा की गई. लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन करने के लिए पुलिस अधीक्षक ने आवश्यक निर्देश दिए. इसके अलावा विधि व्यवस्था के साथ-साथ शांति पूर्ण ढंग से स्वतंत्रता दिवस समारोह संपन्न कराने को लेकर जिले के पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. बैठक में जिले के सभी थाना प्रभारी, पुलिस पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, साइबर थाना के थाना प्रभारी और थाना के पुलिस पदाधिकारी ने भाग लिया.
जामताड़ा: एसपी ने ली अपराध समीक्षा बैठक, स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम को लेकर भी दिए आवश्यक निर्देश - जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बैठक
जामताड़ा जिले में गुरुवार को जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रति माह आयोजित होने वाली मासिक अपराध गोष्ठी की बैठक की गई. मासिक अपराध गोष्ठी में एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को घटनाओं का जल्द खुलासा करने और स्वतंत्रता दिवस समारोह बेहतर ढंग से संपन्न कराने को लेकर दिशा निर्देश दिए.
![जामताड़ा: एसपी ने ली अपराध समीक्षा बैठक, स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम को लेकर भी दिए आवश्यक निर्देश jamtara news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-06:08:16:1597322296-jh-jam-02-masik-apradh-gosti-me-sp-ne-diya-nirdesh-pkg-jh10007-13082020175032-1308f-02208-1042.jpg)
मासिक अपराध गोष्ठी में एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को दिया आवश्यक दिशा निर्देश.
इसे भी पढ़ें-देवघरः पूर्वाभ्यास परेड का DC ने किया निरीक्षण, नहीं होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
एसपी ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश
प्रतिमाह अपराधिक मामलों की समीक्षा को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में अपराधिक मासिक बैठक आयोजित की जाती है, जिसमें जिले के सभी थाना प्रभारी पुलिस पदाधिकारी भाग लेते हैं और अपराधिक मामलों से संबंधित कांडों का समीक्षा की जाती है. इसे लेकर एसपी आवश्यक दिशा निर्देश देते हैं.