जामताड़ाःशहर का पॉश इलाका मयूर मोहल्ला में मंगलवार की सुबह लगभग 7:30 बजे अपराधियों ने सरकारी कर्मचारी के आवास पर धावा बोल दिया. अपराधियों ने बंदूक के दम पर दंपती को बंधक बनाकर घर में लूटपाट की और कई सामान लेकर फरार हो गए. पीड़ित सरकारी कर्मचारी गौतम चौबे ने घटना के बाद जामताड़ा सदर थाना को सूचना दी है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है.
सुबह करीब 7:30 बजे घर में घुस गए अपराधीः जानकारी के अनुसार गौतम चौबे और उनकी पत्नी सरकारी कर्मचारी हैं. पुलिस को दिए गए आवेदन में भुक्तभोगी गौतम चौबे ने बताया कि सुबह करीब 7:30 बजे मोटरसाइकिल से दो नकाबपोश अपराधी पहुंचे और घर में प्रवेश कर गए. इस दौरान एक अपराधी ने कनपटी पर बंदूक तान दी. इसके बाद मुंह और हाथ बांधकर बंधक बना लिया. इसके बाद पत्नी को कब्जे में लेकर पूरा घर खंगालने लगे. इस दौरान अपराधी गहने और रुपए की डिमांड कर रहे थे. अपराधियों में घर के कमरे में रखा अलमारी भी खंगाला. लेकिन अपराधियों को उसमें कुछ नहीं मिला. इसके बाद अपराधियों ने घर में रखा मोबाइल, आईपैड और पर्स लेकर फरार हो गए.
बंदूक के दम पर दंपती को बंधक बनाकर घर में की लूटपाटः जल्दबाजी में भागने के चक्कर में अपराधी अपना बैग, रस्सी और चाकू छोड़ गए हैं. घटना के बाद भुक्तभोगी कर्मचारी ने मामले की शिकायत पुलिस से की. जानाकरी मिलने के बाद पुलिस घर पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने अपराधियों के द्वारा छोड़े गए सामान को भी बरामद कर लिया है. पीड़ित कर्मचारी गौतम चौबे ने पुलिस को बताया कि सुबह-सुबह घर का दरवाजा खोलकर सफाई कर रहे थे. इसी दौरान अचानक दो अपराधी घर में प्रवेश कर गए. दोनों ने हेलमेट पहन रखा था और अपना मुंह ढक कर रखा था. इसके बाद अपराधियों ने बंदूक के बल पर लूटपाट की.
घटना के बाद पुलिसिंग पर उठ रहे सवालःवहीं जामताड़ा में दिनदहाड़े लूट की घटना के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं. स्थानीय बुद्धिजीवियों और समाजसेवियों ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं. लोगों का कहना है कि सुबह के वक्त इस तरह की घटना से साबित होता है कि अपराधियों में पुलिस का जरा भी डर नहीं है. बताते चलें कि जामताड़ा के सदर थाना क्षेत्र के मयूर मोहल्ला में ही डीडीसी और एसपी का सरकारी आवास है. घटना के बाद लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं.