जामताड़ा: जिले के करमाटांड़ थाना क्षेत्र के कालाझरिया और सुगापहाड़ी गांव में जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस ने छापेमारी कर पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. सभी साइबर अपराधी साइबर क्राइम करते रंगेहाथ पकड़े गए हैं. गिरफ्तार साइबर अपराधियों में अजीत मंडल, पंकज कुमार, विशाल कुमार मंडल, राकेश कुमार दास और उत्तम कुमार दास शामिल हैं.
मोबाइल सिम सहित 25000 नगद बरामद:पुलिस ने पकड़े गए साइबर अपराधियों के पास से 14 मोबाइल, 17 सिम कार्ड, 2 एटीएम कार्ड, एक पैन कार्ड और 25000 नगद बरामद किया है.
फर्जी बैंक अधिकारी और बिजली बिल अधिकारी बनकर करते थे साइबर ठगी: पकड़े गए साइबर अपराधी बिजली बिल जमा नहीं करने और बिजली कनेक्शन काटने का मैसेज भेज कर लोगों को साइबर ठगी का शिकार बनाते थे. साथ ही फर्जी बैंक अधिकारी बनकर क्रेडिट कार्ड केवाईसी अपडेट करने के नाम पर, गूगल में कोरियर सर्विस के नाम पर फर्जी मोबाइल देकर, कस्टमर केयर बनकर साइबर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे.
पकड़े गए दो साइबर अपराधियों का पूर्व से है आपराधिक इतिहास:साइबर डीएसपी मांजरूल होदा ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों में पंकज कुमार मंडल और अजीत मंडल दो पूर्व में भी साइबर अपराध के मामले में जेल जा चुके हैं. जेल से छूटने के बाद फिर से यह साइबर अपराध को अंजाम देने लगे.