जामताड़ा: जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने अंडर 14 बालक-बालिका वर्ग के लिए क्रिकेट प्रशिक्षण के लिए विशेष समर कैंप का आयोजन किया. पांच दिन तक चले इस विशेष समर कैंप के समापन समारोह में झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव देवाशीष बनर्जी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. बच्चों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया.
ये भी पढ़ें:Jamtara News: जामताड़ा का काजू नगरी! जहां कौड़ियों के भाव में बिकता है काजू
जामताड़ा जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने गर्मी की छुट्टी में जामताड़ा जिले में क्रिकेट को बढ़ावा देने और बच्चों के खेल में निखार लाने के उद्देश्य पांच दिनों का समर कैंप आयोजन किया. जामताड़ा आउटडोर स्टेडियम में 13 जून से 18 जून तक समर कैंप का आयोजन किया गया. जिसमें बच्चों को कोच द्वारा प्रशिक्षण दिया गया. पांच दिन तक चले इस विशेष समर कैंप में करीब 50 बच्चों ने भाग लिया. जिला क्रिकेट संघ द्वारा समापन समारोह में सभी बच्चों को प्रमाण पत्र दिया गया.
समापन समारोह में झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव देवाशीष बनर्जी और पिंटू दा ने जामताड़ा जैसे छोटे जिलों में क्रिकेट को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को अच्छी कोचिंग की व्यवस्था करने को लेकर हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया. झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव देवाशीष बनर्जी ने कहा जामताड़ा जिला को हर संभव सहयोग करने के लिए तैयार हैं. कहा कि राज्य में जिला स्तर पर खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने के लिए प्रत्येक जिले में कोच की व्यवस्था करने पर जोर दिया गया है. जामताड़ा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष निगम सिंह ने बताया कि बच्चों में खेल की प्रतिभा निखारने को लेकर समर कैंप का आयोजन किया गया. जिसमें विशेष कोच द्वारा तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया.