जामताड़ा: कृषि कानून को लेकर किसानों के चलाए जा रहे आंदोलन का सीपीआईएम ने समर्थन किया है. जिले में सीपीआईएम के कार्यकर्ताओं कानून का विरोध करते हुए एकजुटता दिवस मनाया. इस मौके पर शहर में रैली निकाली निकाली गई और अनुमंडल कार्यालय के सामने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. सीपीआईएम का कार्यकर्ताओं ने कृषि कानून को काला कानून बताया है.
किसानों के आंदोलन में उतरे सीपीआईएम, रैली निकालकर केंद्र सरकार को दी कानून वापस लेने की चेतावनी - कृषि कानून
कृषि कानून के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है. कई राजनीतिक दल भी किसानों का साथ दे रहे हैं. जामताड़ा में सीपीआईएम ने किसानों के समर्थन में एकजुटता दिवस मनाया. इस दौरान उन्होंने रैली निकाली और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
इसे भी पढ़ें: जामताड़ा में ग्राम प्रधानों ने की बैठक, अपने अधिकार और समस्याओं को लेकर की चर्चा
पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने की कोशिश
सीपीआईएम कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के लागू किए गए कृषि कानून को पूंजीपतियों के हित में बताया. उन्होंने केंद्र सरकार से जल्द इस कानून को वापस लेने की मांग की है, नहीं तो आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि जब तक कृषि कानून वापस नहीं हो जाता, तब तक एकजुट होकर किसानों के समर्थन में सभी वामपंथी दल विरोध प्रदर्शन करेगी.