झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना इफेक्टः जामताड़ा में दुर्गा पूजा में पंडाल में नहीं उमड़ रहे श्रद्धालु - जामताड़ा में दुर्गा पंडाल

कोरोना के कारण इस वर्ष त्योहार को लेकर लोगों में उत्साह नहीं देखा जा रहा है. इसी क्रम में जामताड़ा में कोरोना के चलते मंदिरों और पूजा पंडाल में श्रद्धालुओं की भीड़ काफी कम है.

durga puja in jamtara
दुर्गा पूजा

By

Published : Oct 22, 2020, 7:52 PM IST

जामताड़ाः कोरोना का प्रभाव दुर्गा पूजा और दशहरा के त्योहार में काफी पड़ रहा है. इसी क्रम में जिले के सभी दुर्गा मंदिरों में पट खुल तो गए है, लेकिन पहले दिन दुर्गा मंदिर और दुर्गा पंडाल में श्रद्धालु नहीं पहुंचे. जिसकी वजह से उत्साह रौनक में काफी कमी रही. षष्ठी पूजा और बेल वरण के दिन से जहां लोगों में काफी उत्साह देखा जाता था. वहीं, इस साल कोरोना के कारण भीड़ में कमी दिखी.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें-रांची: SSP ने बालमित्र थाना का किया उद्घाटन, बच्चों की होगी काउंसलिंग

उत्साह में कमी और रौनक कम
स्थानीय लोग इस साल दुर्गा मंदिरों और पंडालों में श्रद्धालुओं के कम पहुंचने का कारण सरकार की ओर से जारी किए गए गाइडलाइन और कोरोना का प्रभाव बता रहे है. श्रद्धालुओं का कहना है कि कोरोना के कारण लोगों में डर का माहौल है. कोरोना का प्रभाव हर पर्व त्योहार पर पड़ा है. 10 दिनों तक मनाए जाने वाली दुर्गा पूजा पर भी इसका खासा प्रभाव देखा जा रहा है. वहीं दूसरी ओर आशंका जताई जा रही है कि श्रद्धालु नवमी और दशमी को दुर्गा मंदिर और पूजा पंडालों में दर्शन और पूजा के लिए उमड़ पड़ेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details