जामताड़ा: जिले में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के प्रभाव को नियंत्रण करने को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से जांच अभियान तेज कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम इस दिशा दिन रात कार्य कर रही है. पूरे जिले में जांच अभियान तेज कर दिया है. वैक्सीनेशन में तेजी लाई गई है. जिले के वरीय पदाधिकारी और प्रशासन के अधिकारी और जिले के उपायुक्त, उप विकास आयुक्त इसकी निगरानी कर रहे हैं और लोगों को जागरूक कर रहे हैं.
कोरोना पर काबू पाने को लेकर जामताड़ा में जांच अभियान तेज, स्थिति में हो रहा है सुधार - जामताड़ा में कोरोना जांच अभियान
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर जामताड़ा में जांच अभियान चलाया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से जांच अभियान तेज कर दिया है ताकि स्थिति में सुधार लाया जा सके.
ये भी पढ़ें-कोरोना का किसानों पर दोहरा वार, ग्राहक न मिलने से खेत में खराब हो रही सब्जी, बीज वितरण में भी देरी
क्या कहते हैं डीडीसी
नव पदस्थ उपविकास आयुक्त ने जिले में चल रहे जांच केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोग खुद जागरूक हो रहे हैं और वैक्सीनेशन ज्यादा से ज्यादा लोग लें, ज्यादा से ज्यादा जांच कराएं. इसके लेकर लोगों से अपील भी कर रहे हैं ताकि जल्द से जल्द इस कोरोना महामारी पर काबू पाया जा सके.
जामताड़ा में संक्रमण का काफी प्रभाव
कोरोना संक्रमण का प्रभाव काफी तेजी से फैल चुका है, जिसकी वजह से लोग इसके काफी शिकार हो रहे हैं. लोग संक्रमित भी हो रहे हैं. जिनकी संख्या में बढ़ोतरी होती जा रही है. इसके साथ ही मौत का सिलसिला भी जारी है. कई लोगों की जानें भी जा चुकी है, जिसे रोकने को लेकर प्रशासन सतर्क है.
तेजी से हालात में हो रहा है सुधार
कोरोना संक्रमण का प्रभाव जितनी तेजी से फैल रहा है, जितनी तेजी से लोग इसके संक्रमित हो रहे हैं अब उतने ही तेजी से हालात में सुधार हो रहा है. लोग अब ठीक भी हो रहे हैं. कोविड-19 अस्पताल से संक्रमित मरीज के स्वस्थ होने के बाद अब उन्हें छुट्टी दी जा रही है.
चिकित्सा पदाधिकारी ने दी जानकारी
कोविड-19 अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. दुर्गेश झा ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 को लेकर पूरे जिले में विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें संक्रमित मरीज को डिस्चार्ज भी स्वस्थ होने के बाद किया जा रहा है.
जिले को कोरोना मुक्त जिला बनाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की टीम पूरी तरह से सक्रिय होकर कार्य कर रही है. जांच अभियान और टीकाकरण अभियान चलाकर लोगों को टीकाकरण करने और जांच अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है.