झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ा में कोरोना जांच अभियान तेज, नारायणपुर थाना में कैंप लगाकर किया जा रहा है टेस्ट - जामताड़ा में कोरोना केस

जामताड़ा में कोविड-19 के प्रभाव को देखते हुए जिला प्रशासन की टीम और स्वास्थ विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से जांच अभियान तेज कर दिया है. जिले के नारायणपुर थाना में कैंप लगाकर पुलिसकर्मियों समेत पुलिस पदाधिकारियों का टेस्ट किया जा रहा है.

Corona case in Jamtara
कोरना जांच करती टीम

By

Published : Aug 24, 2020, 4:05 PM IST

जामताड़ाः जिले में कोविड-19 के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिला प्रशासन की टीम और स्वास्थ विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से कैंप लगाकर जांच अभियान तेज कर दिया है. इसके तहत सोमवार को नारायणपुर थाना में कैंप लगाकर पुलिस कर्मियों और पुलिस पदाधिकारी का सैंपल कलेक्शन कर जांच किया गया.


नारायणपुर प्रखंड के सभी पंचायत में किया जाएगा जांच

नारायणपुर प्रखंड के सभी पंचायत में कैंप लगाकर कोरोना की जांच की जाएगी. कैंप लगाकर लोगों का स्वाब कलेक्शन कर जांच की जाएगी, ताकि कोरोना के संक्रमण के बढ़ते प्रभाव पर नियंत्रण पाया जा सके. इसे लेकर प्रशासन की टीम जोर-शोर से लोगों को जागरूक भी कर रही है और प्रचार-प्रसार भी नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र में किया जा रहा है. इसके साथ ही लोगों से भी अपील की जा रही है कि कैंप में बढ़-चढ़कर आगे आकर कोरोना जांच कराए और स्वास्थ्य लाभ लें.

ये भी पढ़ें-झारखंड प्रारंभिक शिक्षक संघ ने मंत्री मिथिलेश ठाकुर से की मुलाकात, सौंपा ज्ञापन

प्रखंड के बीडीओ ने दी जानकारी

नारायणपुर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कोरोना को लेकर पूरे प्रखंड में कैंप लगाकर चलाया जा रहे जांच अभियान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पूरे प्रखंड के प्रत्येक पंचायत में प्रखंड कार्यालय में कैंप लगाकर सैंपल कलेक्शन किया जाएगा और कोरोना की जांच की जाएगी, ताकि बढ़ते कोरोना के संक्रमण और प्रभाव पर नियंत्रण पाया जा सके. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि इसके लेकर जोर-शोर से प्रचार भी किया जा रहा है और लोगों से अपील भी की जा रही है.


जामताड़ा में कोरोना संक्रमण का प्रभाव काफी बढ़ गया है. इस पर नियंत्रण पाने और संक्रमण पर रोक लगाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की टीम पूरी तरह से अब रेस हो गई है. प्रशासन और स्वास्थ विभाग की टीम द्वारा कैंप लगाकर जांच अभियान तो किया जा रहा है, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग और नियम-कानून का पालन बाजार में नहीं देखा जा रहा है. जिससे संक्रमण फैलने का खतरा ज्यादा बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details