जामताड़ा: सर्दी के मौसम को देखते हुए जामताड़ा में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना जांच अभियान तेज कर दिया है. मंगलवार को कुल 8 जगह कैंप लगाकर सैंपल लिए गए. इस दौरान दो पॉजिटिव केस मिले.
जामताड़ा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंगलवार को जिले के कुल 8 जगहों पर कोरोना की जांच के लिए कैंप लगाया. इस दौरान लोगों का सैंपल कलेक्ट कर जांच की गई. जांच अभियान में दो पॉजिटिव केस मिले. जामताड़ा में पॉजिटिव केस की संख्या 1204 है, जिसमें से 1187 ठीक हो चुके हैं.