झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

होम क्वॉरेंटाइन मे मिला कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन ने किया मरीज का घर सील - जामताड़ा में होम क्वॉरेंटाइन मे मिला कोरोना पॉजिटिव

जामताड़ा शहर से सटे राजबाड़ी में होम क्वॉरेंटाइन में एक कोरोना पॉजिटिव मिलने से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है. जिसके बाद प्रशासन ने मरीज के घर को सील कर दिया गया है और उसके घर के सभी सदस्य को कोविड-19 अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है.

Corona patient home
कोरोना मरीज का घर

By

Published : Jun 10, 2020, 4:30 PM IST

जामताड़ा:जिले के राजबाड़ी में होम क्वॉरेंटाइन किए गए एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है. रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद से ही आसपास और शहर के लोगों में दहशत का माहौल है. जानकारी के अनुसार कोरोना पाया गया मरीज हावड़ा से अपनी पत्नी के साथ लौटा था. जहां जामताड़ा पहुंचने पर उसे स्वास्थ विभाग की टीम ने क्वॉरेंटाइन किया था. जिसके बाद उसका सैंपल जांच के लिए धनबाद भेजा गया था. जहां उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई.

देखें पूरी खबर

ईद के पहले से किया गया था होम क्वॉरेंटाइन

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पॉजिटिव पाए गए कोरोना मरीज को होम क्वॉरेंटाइन में रहने की सलाह दी थी और सैंपल जांच के लिए भेजा था और ईद के पहले उसे होम क्वॉरेंटाइन किया गया था. लेकिन उसकी रिपोर्ट 9 जून को पॉजिटिव पाई गई. इस बीच पॉजिटिव पाया गया व्यक्ति इधर-उधर घूमते रहा और होम क्वॉरेंटाइन का पालन नहीं किया. जिसके कारण वो कई लोगों के संपर्क में आया था.

ये भी देखें-जमशेदपुर: नक्सलियों के संपर्क में प्रवासी मजदूरों के होने की आशंका, पुलिस अलर्ट

जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम कर रही है जांच

जामताड़ा जिला के उपायुक्त ने बताया कि जितने भी कोरोना के मरीज पाए गए हैं. सभी का इलाज शुरू कर दिया गया है. उन्होंने जामताड़ा के राजबाड़ी स्थित पाए गए पॉजिटिव मरीज के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पाए गए मरीज का इधर-उधर घूमने की सूचना है. जिसके लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच कर रही है, सर्वे कराया जा रहा है और मरीज के घर को सील कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details