जामताड़ा:जिले के राजबाड़ी में होम क्वॉरेंटाइन किए गए एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है. रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद से ही आसपास और शहर के लोगों में दहशत का माहौल है. जानकारी के अनुसार कोरोना पाया गया मरीज हावड़ा से अपनी पत्नी के साथ लौटा था. जहां जामताड़ा पहुंचने पर उसे स्वास्थ विभाग की टीम ने क्वॉरेंटाइन किया था. जिसके बाद उसका सैंपल जांच के लिए धनबाद भेजा गया था. जहां उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई.
ईद के पहले से किया गया था होम क्वॉरेंटाइन
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पॉजिटिव पाए गए कोरोना मरीज को होम क्वॉरेंटाइन में रहने की सलाह दी थी और सैंपल जांच के लिए भेजा था और ईद के पहले उसे होम क्वॉरेंटाइन किया गया था. लेकिन उसकी रिपोर्ट 9 जून को पॉजिटिव पाई गई. इस बीच पॉजिटिव पाया गया व्यक्ति इधर-उधर घूमते रहा और होम क्वॉरेंटाइन का पालन नहीं किया. जिसके कारण वो कई लोगों के संपर्क में आया था.