जामताड़ा : जामताड़ा में कोरोना का कहर जारी है और मरीजों की लापरवाही के चलते उन्हें आइसोलेट करने के लिए प्रशासन को सख्ती करनी पड़ रही है. ताजा मामला नारायणपुर थाना क्षेत्र का आया है. यहां संक्रमित मिले चार मरीज स्वास्थ्य विभाग की टीम से छिपने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उन्हें चिन्हित कर आइसोलेट किया. वहीं रविवार को 18 मरीज स्वस्थ हुए इन्हें छुट्टी दे दी गई.
नारायणपुर प्रखंड के चिकित्सा पदाधिकारी अरविंद दास ने बताया कि संक्रमित पाए गए 4 मरीज प्रशासन से बचने की कोशिश कर रहे थे. कार्रवाई करते हुए कोविड 19 अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया है. अरविंद दास का कहना है कि संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने के बाद उन्हें कोविड-19 अस्पताल से छुट्टी दी जा रही है. इसके बावजूद संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि देखी जा रही है.