जामताड़ा: जिले में कोरोना मरीज स्वस्थ हो रहे हैं. सबको कोविड-19 अस्पताल से छुट्टी मिल रही है. जामताड़ा में जहां कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. वहीं पॉजिटिव पाए गए मरीज के स्वस्थ होने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम काफी राहत महसूस कर रही है. अब तक ट्रूनेट मशीन से पाए गए दो कोरोना पॉजिटिव मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव होने पर साथ ही बंगाल के 2 लोग को कर्माटांड़ से पॉजिटिव रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद कोविड-19 अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
अनुमंडल पदाधिकारी जामताड़ा सुधीर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बंगाल से संक्रमित पाया गया मरीज भागकर करमाटांड़ चला आया था. जिसकी सूचना मिलने के बाद उसे कोविड-19 अस्पताल में लाकर रखा गया. जहां उसकी इलाज की गई. इलाज के बाद और स्वस्थ होने के बाद उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उसे विदा किया जा रहा है.