जामताड़ा: जिले में एक और कोरोना मरीज मिला है. कोरोना संक्रमित व्यक्ति गिरिडीह जिले के गांडेय प्रखंड के महेशमुंडा का रहने वाला है. कोरोना संक्रमित शादी में शामिल होने पहुंंचा था. सूचना मिलने पर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संक्रमित मरीज को कोविड-19 अस्पताल में इलाज के लिए आइसोलेट कर दिया. जहां स्वास्थ्य विभाग की टीम के देखरेख में उसके इलाज शुरू कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार गिरिडीह में पाया गया कोरोना मरीज रानीडीह स्थित अपनी ससुराल में शादी समारोह में भाग लेने पहुंचा था. उसका सैंपल 26 जून को गिरिडीह स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच के लिए कलेक्ट किया गया था, जिसके बाद गिरिडीह स्वास्थ्य विभाग ने उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पायी.
गिरिडीह स्वास्थ विभाग ने जामताड़ा जिला प्रशासन को पॉजिटिव पाए जाने की सूचना दी. इसके आधार पर जामताड़ा स्वास्थ विभाग और जिला प्रशासन हरकत में आया और त्वरित कार्रवाई करते हुए उसके ससुराल से कोविड-19 अस्पताल लाया गया और संक्रमित पाए गए मरीज की ससुराल को तत्काल स्वास्थ विभाग और जिला प्रशासन की टीम ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए सील कर दिया गया और सभी 14 सदस्यों की जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ट्रूनेट मशीन से सैंपल लेकर जांच करने का आदेश दिया है.