जामताड़ा:जिले में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस काफी फीका नजर आया. कोरोना को लेकर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह पूर्वक जामताड़ा में नहीं बनाया जा सका, लेकिन कोविड-19 अस्पताल में इलाज चल रहे है कोरोना एक्टिव पॉजिटिव मरीजों का योगा कराया गया.
ये भी पढ़ें-अंतरराष्ट्रीय योग दिवसः कोरोना काल में ऑनलाइन करें योग, बढ़ेगी इम्युनिटी रहेंगे स्वस्थ्य
संक्रमित मरीज को ठीक करने में बता रहे हैं काफी प्रभावी
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कोविड-19 के चिकित्सक प्रभारी डॉक्टर अजीत कुमार दुबे ने संक्रमित मरीजों को योगा कर उनके स्वास्थ्य लाभ के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि योगा से न सिर्फ संक्रमित मरीज का भय का वातावरण खत्म होता है. बल्कि उनका मनोबल भी बढ़ता है और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ जाती है. जिससे दवा कारगर होती है और वे जल्दी ही स्वस्थ लाभ ले सकते हैं. कोविड-19 के प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर अजीत कुमार दुबे ने बताया कि यह नित्य प्रतिदिन सुबह और शाम कोरोना से संक्रमित मरीजों को योग कराया जाता है. संक्रमित कोरोना मरीजों की संख्या वर्तमान में 7 है. जिनका इलाज स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कोविड-19 अस्पताल में किया जा रहा है. चिकित्सकों और स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा संक्रमित मरीज को दवा के साथ-साथ आयुर्वेदिक पद्धति से और योग कराकर उनकी इम्यूनिटी बढ़ाई जा रही है.