झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ा में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, प्रशासन सख्ती से कर रहा मास्क चेकिंग - Mask checking in Jamtara

जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इससे संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. वन प्रमंडल कार्यालय के अधिकतर कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं, कोरोना अस्पताल के टेक्नीशियन और चिकित्सक भी संक्रमित हो गए हैं.

corona-havoc-did-not-stop-in-jamtara
जामताड़ा में नहीं थम रहा कोरोना का कहर

By

Published : Apr 13, 2021, 10:10 PM IST

जामताड़ाःजिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इससे संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. हालांकि, प्रशासन की ओर से जिले के हर चौक-चौराहों पर मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, ताकि संक्रमण का फैलाव नहीं हो.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ेंःजामताड़ाः कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, जिले में धारा 144 लागू

बढ़ रहा संक्रमण

जिले में कोरोना संक्रमण का प्रभाव काफी फैल रहा है. स्थिति यह है कि कोरोना अस्पताल के टेक्निशियन और चिकित्सक भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं, जिससे कोरोना जांच भी प्रभावित होने लगा है.

वन प्रमंडल कार्यालय के सभी कर्मी संक्रमित

वन प्रमंडल कार्यालय के अधिकतर कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कर्मी कोरोना संक्रमित होने की वजह से कार्यालय बंद है. कार्यालय के अधिकारी कहते है कि पिछले एक सप्ताह से वन प्रमंडल कार्यालय में कोई आ नहीं रहा है, जिससे यह विरान पड़ा है.

जिले में 251 एक्टिव मरीज

सिविल सर्जन आशा एक्का कहती हैं कि कोरोना की स्थिति जिले में काफी खराब है. प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. कोरोना अस्पताल के टेक्नीशियन और चिकित्सक भी संक्रमित हो गए हैं, जिससे परेशानी और बढ़ गई है. जिले में 251 कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीज हैं. की संख्या होने की जानकारी दी.


प्रशासन चला रहा है मास्क चेकिंग अभियान
जिला प्रशासन कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर जागरूकता और मास्क चेकिंग अभियान चला रहा है. एसडीओ के नेतृत्व में मास्क चेकिंग अभियान पूरे जिले में चलाया जा रहा है. इसके साथ ही दुकान में जाकर भी चेकिंग किया जा रहा है, ताकि किसी स्तर पर अनदेखी नहीं किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details