झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ाः होली पर सरकार और प्रशासन के आदेश को दिखाया ठेंगा, सांस्कृतिक कार्यक्रम में खूब झूमें लोग - जामताड़ा न्यूज

जामताड़ा में होली के दिन धारा-144 लगाने से साथ साथ सार्वजनिक कार्यक्रम पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. इसके बावजूद सरकार और प्रशासन के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अब आयोजक पर कार्रवाई की मांग की जा रही है.

जामताड़ा
होली के दिन आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम

By

Published : Mar 30, 2021, 7:38 PM IST

जामताडा: राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए जिले में होली के दिन धारा-144 लगाने से साथ साथ सार्वजनिक कार्यक्रम पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसके बावजूद होली पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में लोग बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम को तोड़ते दिखे.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ेंःजामताड़ा में रामनवमी के दिन जुलूस निकालने पर प्रतिबंध को लेकर राजनीति तेज, हेमंत सरकार पर तुष्टिकरण का आरोप


राज्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने होली पर्व के दौरान सार्वजनीक स्थालों पर भीड़, अश्लील गाना नहीं बजाने, लाउडस्पीकर, डीजे पर रोक लगाई थी. लेकिन, इस आदेश को अनदेखा करते हुए कुंडहित प्रखंड के बंनकाटी गांव में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में नहीं कोरोना की खौफ दिखा और नहीं नियम का पालन किया जा रहा था.

कार्यक्रम को वीडियो हुआ वायरल

होली के दिन देर रात्रि तक संस्कृतिक कार्यक्रम चलाता रहा, जिसमें प्रशासन की ओर से जारी आदेश की धज्जियां उड़ाई जा रही थी. इस कार्यक्रम का वीडियो वायरल हो गया हैं. वीडियो वारयल होने के बाद आयोजक पर कार्रवाई की मांग की जा रही है. बताया जा रहा है कि बनकटी गांव में भाजपा के एक नेता की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कहा जा रहा है कि नाला विधानसभा के सामाजिक कार्यकर्ता जयंत बनर्जी ने यह कार्यक्रम बनकटी गांव में एक भाजपा नेता की ओर से आयोजिक किया था. उन्होंने एतराज जताते हुए मांग किया है कि आयोजक पर कार्रवाई की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details