जामताड़ाः कोविड-19 को लेकर प्रशासन द्वारा जामताड़ा बाजार एवं दुकानदारों के लिए जारी की गई गाइडलाइन का अनुपालन नहीं हो रहा है. नियमों का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है. जामताड़ा बाजार में नियमों की धज्जियां उड़ रहीं है. प्रशासन ने कोविड-19 को लेकर दुकानदारों को सैनिटाइज, सोशल डिस्टेंसिंग पालन करने और अधिक लोगों को एक साथ प्रवेश नहीं करने को लेकर निर्देश जारी किया है, लेकिन इसका पालन नहीं हो रहा है.
जामताड़ा जिला प्रशासन ने कोविड-19 को देखते हुए जामताड़ा बाजार के सभी संस्थान दुकानदार को आवश्यक गाइडलाइन जारी की है, जिसमें सैनिटाइजर की व्यवस्था करने, यथासंभव सैनिटाइजर की व्यवस्था सुनिश्चित करने, प्रतिष्ठान में एक बार में उतने लोगों को ही प्रवेश की अनुमति देने, ताकि एक दूसरे के बीच 6 फीट की दूरी बनी रहे. साथ ही सभी संस्थान प्रतिष्ठान संचालक से ग्राहकों का फेस कवर मास्क का उपयोग करना अनिवार्य करने का निर्देश दिया गया है.
दुकानदारों को निर्देश दिया गया है कि वह अपने अपने दुकान का सैनिटाइज सुबह खोलने और बंद करने के वक्त करते रहेंगे. साथ ही यह भी गाइडलाइन जारी कर निर्देश दिया गया है कि सभी दुकानदार अपने-अपने दुकानों में यह सुनिश्चित करेंगे दुकान में आने वाले सभी ग्राहकों की सूची उनका पता और मोबाइल नंबर के साथ रखी जाए,
लेकिन इसमें अधिकतर दुकानदार द्वारा पालन नहीं किया जा रहा है, ना ही नियम कानून का कोई ख्याल रखा जा रहा है. प्रशासन ने गाइडलाइन का अनुपालन नहीं करने और नियम का पालन नहीं करने पर सख्त कार्रवाई करने का भी निर्देश दे रखा है.