झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ाः कोरोना गाइडलाइन का हो रहा उल्लंघन, नियमों की सरेआम उड़ रहीं धज्जियां

जामताड़ा में कोरोना नियमों का सरेआम उल्लंघन हो रहा है. बाजारों में कोरोना गाइडलाइन की सरेआम धज्जियां उड़ रही हैं. दूसरी ओर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है.

कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन
कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन

By

Published : Oct 21, 2020, 3:50 AM IST

जामताड़ाः कोविड-19 को लेकर प्रशासन द्वारा जामताड़ा बाजार एवं दुकानदारों के लिए जारी की गई गाइडलाइन का अनुपालन नहीं हो रहा है. नियमों का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है. जामताड़ा बाजार में नियमों की धज्जियां उड़ रहीं है. प्रशासन ने कोविड-19 को लेकर दुकानदारों को सैनिटाइज, सोशल डिस्टेंसिंग पालन करने और अधिक लोगों को एक साथ प्रवेश नहीं करने को लेकर निर्देश जारी किया है, लेकिन इसका पालन नहीं हो रहा है.

कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन

जामताड़ा जिला प्रशासन ने कोविड-19 को देखते हुए जामताड़ा बाजार के सभी संस्थान दुकानदार को आवश्यक गाइडलाइन जारी की है, जिसमें सैनिटाइजर की व्यवस्था करने, यथासंभव सैनिटाइजर की व्यवस्था सुनिश्चित करने, प्रतिष्ठान में एक बार में उतने लोगों को ही प्रवेश की अनुमति देने, ताकि एक दूसरे के बीच 6 फीट की दूरी बनी रहे. साथ ही सभी संस्थान प्रतिष्ठान संचालक से ग्राहकों का फेस कवर मास्क का उपयोग करना अनिवार्य करने का निर्देश दिया गया है.

दुकानदारों को निर्देश दिया गया है कि वह अपने अपने दुकान का सैनिटाइज सुबह खोलने और बंद करने के वक्त करते रहेंगे. साथ ही यह भी गाइडलाइन जारी कर निर्देश दिया गया है कि सभी दुकानदार अपने-अपने दुकानों में यह सुनिश्चित करेंगे दुकान में आने वाले सभी ग्राहकों की सूची उनका पता और मोबाइल नंबर के साथ रखी जाए,

लेकिन इसमें अधिकतर दुकानदार द्वारा पालन नहीं किया जा रहा है, ना ही नियम कानून का कोई ख्याल रखा जा रहा है. प्रशासन ने गाइडलाइन का अनुपालन नहीं करने और नियम का पालन नहीं करने पर सख्त कार्रवाई करने का भी निर्देश दे रखा है.

यह भी पढ़ेंःबिहार चुनाव : औरंगाबाद में तेजस्वी यादव पर फेंकी गई चप्पल, देखें वीडियो

प्रशासन द्वारा उपरोक्त जारी किया गाइडलाइन और नियम कानून का अनुपालन नहीं करने पर आपदा प्रबंधन नियम कानून के तहत कार्रवाई किए जाने की सख्त हिदायत और निर्देश देने के बावजूद भी जामताड़ा बाजार के दुकानदारों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है . प्रशासन द्वारा जारी की गई गाइडलाइन और नियम कानून को जामताड़ा के कुछ बड़े व्यवसायिक प्रतिष्ठान ठेंगा दिखा रहे हैं.

जामताड़ा बाजार में और कतिपय दुकानदारों द्वारा नियम की धज्जियां उड़ाई जाने को लेकर जब जिला के पुलिस कप्तान से मामले को अवगत कराया गया तो जिला के पुलिस कप्तान दीपक कुमार सिन्हा ने बताया कि जारी किए गए गाइडलाइन को अनुपालन कराने को लेकर पुलिस प्रशासन तत्पर है और इसे अनुपालन कराया जाएगा.

जामताड़ा जिला प्रशासन कोविड-19 के प्रभाव को नियंत्रण को लेकर गाइडलाइन और दिशा निर्देश तो जारी करती है. लेकिन इसका अनुपालन धरातल पर नहीं हो पा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details