जामताड़ाःपूर्व केंद्रीय मंत्री सह कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय ने जामताड़ा में चुनावी जनसभा को संबोधित करने के दौरान भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने भाजपा सरकार पर राज्य में 22 लोगों की भूख से मरने, 24 बेगुनाहों को मॉब लिंचिंग के नाम पर मार दिए जाने के अलावा महागठबंधन को गाली देकर वोट मांगने का आरोप लगाया.
डबल इंजन होती तो गली-गली वोट नहीं मांगते मोदी
संथाल परगना की जामताड़ा सीट पर गठबंधन प्रत्याशी प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष इरफान अंसारी की जीत के लिए कांग्रेस नेता जी जान से जुटे हुए हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने जनसभा में भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में राज्य में 22 लोगों की भूख से मौत हो गई, 24 बेगुनाहों को मॉब लिंचिंग के नाम पर मार दिया गया, किसान आत्महत्या कर रहे हैं. उन्होंने संथाल परगना के पिछड़ापन के लिए पूर्व की सरकार को दोषी ठहराया. उन्होंने कहा कि भाजपा डबल इंजन की सरकार कहती है, लेकिन यदि यहां विकास होता तो नरेंद्र मोदी और भाजपा के नेता गली-गली वोट नहीं मागते. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा महागठबंधन को गाली देकर वोट मांग रही है.