हरिमोहन मिश्रा, जिला अध्यक्ष, कांग्रेस जामताड़ा:राहुल प्रकरण को लेकर पूरे देश में कांग्रेस पार्टी जन सत्याग्रह आंदोलन चला रही है. इसके तहत झारखंड में कांग्रेस ने अपना आंदोलन काफी तेज कर दिया है. प्रदेश से लेकर जिला मुख्यालय तक आंदोलन चलाया जा रहा है. इसी के तहत 11 अप्रैल को जामताड़ा में कांग्रेस पार्टी ने एक विराट रैली का आयोजन किया है. इसमें कांग्रेस के झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर सहित कांग्रेस के मंत्री रामेश्वर उरांव, बादल पत्रलेख और प्रदेश स्तर के नेता शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें:Jamtara News: 13 अप्रैल को आजसू पार्टी का सामाजिक न्याय मार्च, झारखंड सरकार की नीतियों का विरोध
जिले में पार्टी के कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एड़ी चोटी एक कर दिया है और अपने नेताओं के स्वागत को लेकर पूरी तैयारी में लगे हैं. कांग्रेस के नेता अपनी एकजुटता का अहसास कराएंगे, साथ ही केंद्र सरकार के खिलाफ निशाना साधते नजर आएंगे.
कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष ने दी जानकारी:जामताड़ा जिला कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष हरिमोहन मिश्रा ने कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित 11 अप्रैल के कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राहुल प्रकरण को लेकर कांग्रेस पार्टी आंदोलन चला रही है. केंद्र की मोदी सरकार और अडानी के रिश्ते को लेकर कांग्रेस ने जनता के बीच जाने का फैसला लिया है. इसी को लेकर 11 अप्रैल को विराट कार्यक्रम रखा गया है. जिसकी तैयारी की गई है, जिसमें कांग्रेस के झारखंड प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष गीता कोड़ा, प्रदेश सरकार में शामिल मंत्री बादल पत्रलेख, रामेश्वर उरांव और बन्ना गुप्ता शामिल होंगे.
बता दें कि भाजपा 11 अप्रैल को रांची सचिवालय घेराव करने वाली है. संथाल से काफी संख्या में लोगों को भाग लेने की अपील की गई है. वहीं दूसरी ओर संथाल में कांग्रेस अपनी जड़ें मजबूत करने में लगी हुई है. इसी के तहत केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ राहुल प्रकरण को लेकर संथाल परगना में प्रत्येक मुख्यालय और जिला मुख्यालय में रैली और पंचायत स्तर तक कार्यक्रम और आंदोलन चला रही है.