झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस की जन आक्रोश रैली, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने रघुवर दास को बताया 'ठग' - BhupeshBaghel targets Raghubar Das

जामताड़ा में बीजेपी सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने जन आक्रोश रैली की, जिसमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभा को संबोधित किया. उन्होंने रघुवर सरकार पर जनता को ठगने का आरोप लगाया.

कांग्रेस ने की जन आक्रोश रैली

By

Published : Oct 22, 2019, 7:58 PM IST

जामताड़ा: जिले में कांग्रेस ने जन आक्रोश रैली की, जिसमें हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. रैली में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी पहुंचे, जिन्होंने रघुवर दास और बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. भूपेश बघेल ने लोगों से अपने मुद्दों पर वोट करने और कांग्रेस की सरकार बनाने की अपील की.

मंगलवार को जामताड़ा के रानीगंज मैदान में कांग्रेस ने बीजेपी सरकार के खिलाफ जन आक्रोश रैली की, जिसमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रघुवर दास को जनता का दास नहीं बता कर जनता पर भड़ास निकालने वाला मुख्यमंत्री बता दिया. उन्होंने कहा कि रघुवर दास छत्तीसगढ़ से रोजी-रोटी की तलाश में झारखंड आए थे, लेकिन यहां के लोगों ने उन्हें मुख्यमंत्री बना दिया.

इसे भी पढ़ें:-छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का झारखंड दौरा, जामताड़ा में जन आक्रोश रैली में करेंगे शिरकत

रघुवर सरकार पर जनता को ठगने का आरोप
भूपेश बघेल ने कहा कि झारखंड की जनता ने रघुवर दास को गले से लगाया लेकिन बदले में उन्होंने यहां के लोगों को ठगने का काम किया. उन्होंने रघुवर सरकार को भ्रष्टाचार की सरकार बताया. बघेल ने कहा कि बीजेपी सरकार में किसान आत्महत्या करने को मजबूर हैं, जहां-जहां इनकी सरकार रही है किसान आत्महत्या करने को मजबूर हैं.

जनता से की कांग्रेस की सरकार बनाने की अपील
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने जन आक्रोश रैली के माध्यम से लोगों से कांग्रेस की सरकार बनाने की अपील की. उन्होंने जनता से वादा किया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में अगर झारखंड में कांग्रेस की सरकार बनी तो किसानों का ऋण माफ होगा, किसानों से उचित मूल्य पर धान खरीद की जाएगी, आदिवासियों की लूटी गई जमीन वापस होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details