झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चन्नी के बाद कांग्रेस विधायक के भी बिगड़े बोल, कहा- बिहार, यूपी और छत्तीसगढ़ के लोग झारखंड में हैं घुसपैठिये

जामताड़ा के कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है. उन्होंने बोला कि बिहार, यूपी और छत्तीसगढ़ से लोग झारखंड में घुसपैठ करते हैं. उन्होंने निशिकांत दुबे को सबसे बड़ा घुसपैठिया भी बताया.

Jharkhand Political news
Jharkhand Political news

By

Published : Feb 17, 2022, 2:17 PM IST

जामताड़ा: जामताड़ा के कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने गोड्डा के भाजपा सांसद निशिकांत दुबे पर निशाना साधा है. इरफान अंसारी ने कहा कि भाजपा सांसद निशिकांत दुबे झारखंड में सबसे बड़े घुसपैठिये हैं. भाजपा सांसद निशिकांत दुबे की ओर से संथाल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठिए को लेकर एनआरसी लागू किए जाने की बात कही थी जिसके बाद इरफान अंसारी ने उनपर पलट वार किया है.

इरफान अंसारी ने कहा कि निशिकांत दुबे खुद भागलपुर से घुसपैठ कर झारखंड के सांसद बने हुए हैं और वह सबसे बड़ा घुसपैठिया हैं. उन्होंने कहा कि इन्हीं लोगों के कारण झारखंड में घुसपैठ को बढ़ावा मिला है. इसलिए छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और अन्य जगहों से लोग झारखंड में घुसपैठ कर रह हैं. उन्होंने कहा ऐसे में निशिकांत दुबे को घुसपैठ के मुद्दे पर बात करने का कोई हक नहीं है, वे विकास के मुद्दे पर आएं. उन्होंने भाजपा सांसद निशिकांत दुबे पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि सांसद निशिकांत दुबे सबसे बड़ा घुसपैठिया हैं, वे अपना बोरिया बिस्तर समेटकर जहां से आए हैं वहां चले जाएं.

विधायक इरफान अंसारी का बयान

इसे भी पढ़ें:संजय सिंह यादव बने झारखंड राजद के कार्यकारी अध्यक्ष, सुरेश पासवान को सांगठनिक चुनाव की जिम्मेदारी

मंत्री पद का कोई लोभ नहीं है लेकिन युवाओं को मौका मिलना चाहिए: विधायक इरफान अंसारी ने कहा है कि उन्हें मंत्री पद का कोई लोभ नहीं है लेकिन युवाओं को भी मौका देना चाहिए. उन्होंने कहा कि नये झारखंड कांग्रेस के प्रभारी से संगठन मजबूत हो रहा है. विधायक ने उन पर भरोसा जताया है. विधायक ने कहा है कि उनके खिलाफ संगठन में शिकायत करने वाले जब जामताड़ा आते हैं, तब उन्हें लगता है कि सब को लेकर चलने वाला नेता इरफान है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details