झारखंड

jharkhand

By

Published : Sep 18, 2019, 5:49 PM IST

Updated : Sep 18, 2019, 7:24 PM IST

ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव 2019: जामताड़ा से कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी का रिपोर्ट कार्ड

जामताड़ा विधानसभा सीट में आदिवासी और मुस्लिम मतदाताओं की संख्या अधिक है. एक अनुमान के मुताबिक आदिवासी मतदाता करीब 75 फीसदी है. मुस्लिम मतदाताओं की संख्या करीब 65 फीसदी के आसपास है. जो चुनाव जिताने और हराने का काम करते हैं. विधायक इरफान अंसारी सड़क बिजली और जनता के हित को लेकर विकास का दंभ भरते नहीं थकते. विधायक का कहना है कि उन्होंने चौमुखी विकास किया है.

जामताड़ा से कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी का रिपोर्ट कार्ड


जामताड़ा: पश्चिम बंगाल की सीमा पर स्थित संथाल परगना का जामताड़ा जिला धार्मिक और राजनीतिक दृष्टिकोण से काफी ऐतिहासिक जिला माना जाता है. 26 अप्रैल 2001 को दुमका जिला से काटकर जामताड़ा को एक नया जिला बनाया गया. जामताड़ा का साक्षरता प्रतिशत 6 3.73 फीसदी है. यहां की जनसंख्या 7 लाख 91 हजार 42 है, जिसमें पुरुष 4 लाख 48 हजार 30 और महिला 3 लाख 84 हजार 212 है. धनबाद से गिरिडीह, देवघर, दुमका सीमावर्ती जिले हैं.

वीडियो में देखें ये स्पेशल स्टोरी

फुरकान अंसारी के बाद भाजपा ने किया कब्जा

जामताड़ा जिला प्राकृतिक, धार्मिक और राजनीतिक दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण जिला है. लादना डैम यहां प्राकृतिक सुंदरता पर चार चांद बिखेरता है. झारखंड मुक्ति मोर्चा सुप्रीमो शिबू सोरेन ने अपना राजनीतिक सफर यहीं से शुरू किया. शिबू सोरेन ने यहीं से महाजनी प्रथा के खिलाफ आंदोलन छेड़ा. चिरूडीह कांड के बाद दिशुम गुरु के नाम से प्रसिद्ध हुए और सत्ता के शिखर तक पहुंचे. आदिवासी और मुस्लिम बहुल क्षेत्र रहने के कारण जामताड़ा सीट पर कांग्रेस का दबदबा रहा है. 25 सालों तक गोड्डा के पूर्व सांसद फुरकान अंसारी प्रतिनिधि करते रहे. फुरकान के सांसद बनने के बाद इस सीट पर भाजपा ने कब्जा जमाया. हालांकि फुरकान अंसारी के बेटे इरफान अंसारी ने इस सीट पर कब्जा जमा लिया और विकास के दावे कर अपने पिता के रिकॉर्ड को तोड़ने की फिराक में हैं.

ये भी पढ़ें-JPCC अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा- 'अबकी बार रघुवर सरकार, तड़ीपार'

आदिवासी और मुस्लिम बाहुल्य सीट
जामताड़ा विधानसभा सीट में आदिवासी और मुस्लिम मतदाताओं की संख्या अधिक है. एक अनुमान के मुताबिक आदिवासी मतदाता करीब 75 फीसदी है. मुस्लिम मतदाताओं की संख्या करीब 65 फीसदी के आसपास है. जो चुनाव जिताने और हराने का काम करते हैं. विधायक इरफान अंसारी सड़क बिजली और जनता के हित को लेकर विकास का दंभ भरते नहीं थकते. विधायक का कहना है कि उन्होंने चौमुखी विकास किया है.

विधायक से नाराज जनता
जामताड़ा कि कुछ जनता विधायक के काम से खुश है, तो कुछ लोग नाराज भी हैं. जितना लोगों ने भरोसा किया, उस पर पूरी तरह से इरफान खरे नहीं उतर पा रहे हैं. ऐसे में देखना होगा की विधायक जी आने वाले विधानसभा चुनाव 2019 में जनता का भरोसा जीतने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं.

Last Updated : Sep 18, 2019, 7:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details