झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बन्ना के विभाग पर कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी का निशाना, कहा- स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था लचर - जामताड़ा न्यूज

कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने अपने ही सरकार और कांग्रेस कोटे से मंत्री पर सवाल उठाया है. उन्होंने जामताड़ा में कहा कि राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था लचर है, जिससे आमलोग परेशान हो रहे हैं.

Congress MLA Irfan Ansari
जामताड़ा में कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी

By

Published : Apr 18, 2022, 7:25 PM IST

जामताड़ाः कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी आए दिन मंत्री, विधायकों और संगठन पर सवाल उठाते रहते हैं. इससे वे लगातार सुर्खियों में रहते हैं. एक बार फिर सोमवार को जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने अपने ही सरकार पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था लचर होने की वजह से आमलोग परेशान हैं. यह वही विभाग है, जिसके मंत्री उन्हीं के पार्टी के नेता बन्ना गुप्ता है. इससे इसे बन्ना गुप्ता पर निशाना समझा रहा है.

यह भी पढ़ेंःदेवघर रोपवे हादसे के लिए स्थानीय प्रबंधन जिम्मेदार, हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को मिले नौकरीः इरफान अंसारी

इरफान अंसारी ने कहा कि राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था ठीक हो. इसको लेकर विधायक और सांसद को भी काम करना चाहिए. इन जनप्रतिनिधियों को भी व्यवस्था सुधारने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए. विधायक ने कहा है कि नाला प्रखंड में बड़ा हॉस्पिटल बनाएंगे, ताकि लोगों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा मिल सके. इस प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री ने स्वीकृति दे दी है.

क्या कहते हैं विधायक

विधायक इरफान अंसारी ने मंत्री आलमगीर आलम से संबंधित सवाल पूछा गया तो चुप्पी साध ली. उन्होंने कहा कि आलमगीर आलम साहब को फंसाया जा रहा है. मामले में जांच चल रही है और जांच होनी भी चाहिए. इसपर आगे किसी तरह की टिप्पणी नहीं करनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details