बोकारो: जामताड़ा के कांग्रेस विधायक डॉ. इरफान अंसारी ने बोकारो में सेक्टर चार स्थित कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से बात की. जहां उन्होंने कहा कि केंद्र कि मोदी सरकार झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. झारखंड के बकाया पैसा को नहीं देकर कर्ज के रूप में पैसा देना चाहती है.
बोकारो: कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने केंद्र पर लगाया आरोप, कहाः राज्य सरकार का बकाया पैसा दे वापस - बोकारो में कांग्रेस विधायक ने किया प्रेस वार्ता
बोकारो में कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने केंद्र सरकार पर जमकर आरोप लगाया. उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान कहां कि राज्य सरकार का बकाया पैसा दे नहीं तो आंदोलन किया जाएगा.
जामताड़ा कांग्रेस विधायक डॉ. इरफान अंसारी
इसे भी पढे़ं-बेरमो उपचुनाव: कांग्रेस विधायक ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- पिछले 5 सालों में नहीं हुआ विकास
डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि केंद्र की सरकार झारखंड सरकार को अस्थिर करना चाहती है. यही कारण है कि झारखंड सरकार को केंद्र की सरकार डराने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि इस धमकी से हम लोग डरने वाले नहीं है. झारखंड केंद्र सरकार की जागीर नहीं है.