जामताड़ाः पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता फुरकान अंसारी ने बाबूलाल मरांडी के बयान का पलटवार किया है (furkan ansari statment on babulal marandi ). उन्होंने कहा है कि संथाल में कहीं नहीं है बांग्लादेशी घुसपैठ. फुरकान अंसारी ने भाजपा पर इसे लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया.
बाबूलाल के बयान पर बोले फुरकान अंसारी, संथाल में नहीं है कोई बांग्लादेशी - जामताड़ा न्यूज
झारखंड में फिलहाल राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. बयानबाजी भी हो रही है. इस बार वरिष्ठ कांग्रेस नेता फुरकान अंसारी (congress leader furkan ansari) ने बाबूलाल मरांडी पर निशाना साधा है. उन्होंने साफ कहा है कि बीजेपी हिंदू-मुस्लिम के बीच दीवार खड़ा करना चाहती है.
ये भी पढ़ेंःझारखंड की सियासत संथाल शिफ्ट! हेमंत और बाबूलाल कर रहे हैं कैप
वोट की राजनीति करने का लगाया आरोपःगोड्डा के पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता फुरकान अंसारी ने भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने बाबूलाल मरांडी द्वारा संथाल परगना में एनआरसी लागू करने, बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर दिए गए बयान पर कहा है यहां कोई घुसपैठ नहीं हुआ है. फुरकान अंसारी ने कहा कि बांग्लादेशी और पाकिस्तानी को लेकर हिंदू-मुस्लिम के बीच भाजपा दीवार खड़ा करना चाहती है और वोट की राजनीति करना चाहती है. जिसे वो कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे और ऐसा होने नहीं दिया जाएगा.