जामताड़ा: अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर निर्माण कार्य का 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आधारशिला रखेंगे. इसे लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है. गोड्डा के पूर्व सांसद और कांग्रेस के वरीय नेता फुरकान अंसारी ने तीखी आलोचना की है.
राम मंदिर निर्माण का पूरा श्रेय सुप्रीम कोर्ट को, मोदी ने कुछ नहीं किया: फुरकान अंसारी - फुरकान अंसारी की खबरें
राम मंदिर निर्माण कार्य का 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आधारशिला रखेंगे. बता दें कि इसे लेकर राजनीतिक बयानबाजी होने लगी है. गोड्डा के पूर्व सांसद और कांग्रेस के वरीय नेता फुरकान अंसारी ने पीएम मोदी को आड़े हाथों लिया.
कांग्रेस के वरीय नेता फुरकान अंसारी
ये भी पढ़ें-4 और 5 अगस्त को झारखंड में भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग का अलर्ट
सांसद निशिकांत की डिग्री पर खड़े किए सवाल
गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे की डिग्री के सवाल पर चर्चा करते हुए फुरकान अंसारी ने कहा कि यह पहला मामला खुलासा हुआ है और भी लोगों की फर्जी डिग्री का खुलासा होने वाला है. फुरकान अंसारी ने यहां तक कह डाला कि जब देश के प्रधानमंत्री का ही डिग्री फर्जी है, तो निशिकांत दुबे का क्यों नहीं?