जामताड़ा: महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी इरफान अंसारी ने मतदान किया. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष इरफान अंसारी ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि संथाल की 18 विधानसभा सीट पर गठबंधन की जीत होनी तय है. जीत का दावा करते हुए कहा कि 23 दिसंबर के बाद हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
जामताड़ा विधानसभा सीट के लिए अंतिम चरण में वोट डाले जा रहे हैं. महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष इरफान अंसारी ने अपने मतदान केंद्र पर जाकर मतदान किया. इस दौरान उन्होंने जीत का दावा करते हुए कहा कि भाजपा सरकार से जनता त्रस्त हो चुकी है. भाजपा सरकार के कार्यकाल में लोगों में उत्साह नहीं है और मतदाता गठबंधन के पक्ष में मतदान कर रहे हैं.
इरफान अंसारी ने कहा कि झारखंड की भाजपा सरकार ने 5 साल में सिर्फ यहां के लोगों को बेवकूफ बनाने और लूटने का काम किया है. गठबंधन की सरकार बनने के बाद सारे हिसाब लेंगे और जनता भी भाजपा सरकार से जरूर हिसाब लेगी. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि संथाल के 16 विधानसभा सीट पर महागठबंधन के प्रत्याशी की जीत होगी और 23 तारीख के बाद महागठबंधन की सरकार बनेगी और मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन शपथ लेंगे.