जामताड़ा: कांग्रेस पार्टी राज्य के हर जिले में अपनी पकड़ और मजबूत करने, संगठन का विस्तार के साथ-साथ पार्टी के कार्यक्रम-आंदोलन को सफल बनाने को लेकर पूरी तरह से तैयारी में जुट गई है. इसी के तहत जामताड़ा में पार्टी के जिला अध्यक्ष हरिमोहन मिश्रा ने अपने आवास परिसर में प्रेस वार्ता कर जामताड़ा जिला की नई कमेटी की घोषणा की. उन्होंने बताया कि नयी जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में जामताड़ा जिला में कांग्रेस नये तेवर के साथ काम करेगी और क्षेत्र में परचम लहराएगी.
Jamtara News: जामताड़ा जिला कांग्रेस कमेटी की घोषणा, बनाए गए 8 उपाध्यक्ष और 17 महामंत्री
जामताड़ा में जिला कांग्रेस की नई कमेटी की घोषणा कर दी गई है. जिसमें 8 उपाध्यक्ष, 17 महामंत्री, 26 मंत्री के अलावा 19 कार्यकारिणी समिति के सदस्य और 25 विशेष आमंत्रित सदस्य बनाए गए हैं.
जामताड़ा जिला की नई कांग्रेस कमेटी में सभी को खुश करने का प्रयास किया गया है. इसी का तहत 8 उपाध्यक्ष, 17 महामंत्री, 26 मंत्री के अलावा 19 कार्यकारिणी समिति के सदस्य और 25 विशेष आमंत्रित सदस्य बनाए गए हैं.
नई कमेटी के साथ जिला में तैयार की गई है आंदोलन की रूपरेखा: जामताड़ा जिला कांग्रेस कमेटी ने अपने नई कमेटी की घोषणा के साथ राहुल प्रकरण को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाए जा रहे जन आंदोलन कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर पूरी तरह से रणनीति और तैयारी की है. पार्टी ने प्रत्येक प्रखंड से लेकर पंचायत स्तर तक नुक्कड़ सभा के जरीए जन-जन तक आंदोलन चलाने और भाजपा के द्वारा किए जा रहे गलत कार्यों को आम जनता तक पहुंचाने के साथ-साथ 4 अप्रैल को मशाल जुलूस निकालने और 15 अप्रैल को विराट रैली करने का कार्यक्रम तय किया है. जिसमें प्रदेश स्तर के नेता शामिल होंगे.
'संगठन को किया जाएगा और मजबूत':जामताड़ा जिला कांग्रेस के पार्टी जिला अध्यक्ष हरिमोहन मिश्रा ने बताया कि नई कमेटी के तहत संगठन को और मजबूत किया जाएगा. राहुल प्रकरण को लेकर चलाए जा रहे पार्टी के कार्यक्रम और आंदोलन की रूपरेखा के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि पार्टी प्रखंड स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक नुक्कड़ सभा चला रही है और जन-जन तक जाकर भाजपा द्वारा किए जा रहे गलत कार्यों को आम जनता तक पहुंचाने का काम कर रही है. उन्होंने बताया कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है, जिसका परिणाम है कि राहुल गांधी की संसद सदस्यता को रद्द कर दिया गया. आनन-फानन में उनके मकान को खाली कराया गया. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 4 अप्रैल को मशाल जुलूस निकाला जाएगा और 15 अप्रैल को विराट रैली की जाएगी.
TAGGED:
Jamtara News