झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ा में ठंड से ठिठुर रहे लोग, प्रशासन ने अलाव की व्यवस्था कराने का दिया आदेश - जामताड़ा में बदला मौसम का मिजाज

जामताड़ा में हल्की बारिश ने और भी कनकनी बढ़ा दी है. जिसके कारण लोग घर से बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं. वहीं ठंड के कारण बाजारों में भी सन्नाटा पसरा हुआ है, हालांकि प्रशासन ने हर चौक चौराहे पर अलाव की व्यवस्था और गरीब तबके के लोगों को कंबल बांटने का निर्देश दिया है.

cold rise in Jamtara
ठंड से बढ़ी ठिठुरन

By

Published : Dec 26, 2019, 1:48 PM IST

जामताड़ा: जिले में ठंड का प्रकोप काफी बढ़ गया है. बदलते मौसम के मिजाज से घने कोहरे के कारण ठंड में अचानक वृद्धि हो गई है. जिसे लेकर प्रशासन ने ठंड को देखते हुए सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था करने का आवश्यक निर्देश दिया है.

देखें पूरी खबर

जामताड़ा में अचानक ठंड बढ़ गई है, जिससे लोग ठिठुरने लगे हैं. हल्की बूंदाबांदी से भी तापमान अचानक गिर गया है. जिससे ठंड काफी बढ़ गई है. ठंड के कारण लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. बाजारों के लिए भी लोग घर से बाहर कम निकल रहे हैं. घरों में ही दुबके रहना उचित समझ रहे हैं. जिसके कारण बाजारों में सन्नाटा छाया रहता है.

ये भी पढ़ें-संदिग्ध स्थिति में युवक की मौत, हत्या-हादसा की गुत्थी में उलझी पुलिस

सबसे ज्यादा असर गरीब-गुरबों रोज कमाने खाने वालों पर पड़ रहा है. स्कूली बच्चों की इस ठंड में काफी परेशानी बढ़ गई है. ठंड से बचने के लिए लोग लकड़ी से आग जलाकर राहत महसूस कर रहे हैं. स्थानीय लोग अलाव की व्यवस्था करने की मांग कर रहे हैं. हालांकि इस बारे में जब जिला के उपायुक्त से संपर्क कर अवगत कराया गया तो उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि कड़ाके की ठंड को देखते हुए उन्होंने जिले के सभी सीओ, बीडीओ और शहरी क्षेत्र के कार्यपालक पदाधिकारी को सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही गरीबों के बीच कंबल बांटने का भी निर्देश दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details