जामताड़ा: जिले में धड़ल्ले से कोयले की चोरी कर तस्करी की जा रही है. एसपी माइंस चितरा कोलियरी से जामताड़ा रेलवे साइडिंग तक डंपर से कोयले की ढुलाई होती है. इस दौरान रास्ते में बड़े पैमाने पर कोयले की चोरी कर तस्करी का धंधा किया जा रहा है. जानकारी होने के बावजूद प्रबंधक और स्थानीय प्रशासन मूकदर्शक बने हुए हैं.
ये भी पढ़ें- ससुराल में 6 महीने से एक रूम में कैद थी महिला, आजादी मिलने पर बयां किया दर्द
चितरा कोलियरी का रेलवे साइडिंग जामताड़ा में स्थित है. जहां सैकड़ों की संख्या में डंपर से कोयले की ढुलाई होती है. ढुलाई के दौरान चितरा से जामताड़ा तक के रास्ते में बड़े पैमाने पर कोयले की चोरी की जाती है. जिससे सरकार को करोड़ों का चूना लगाया जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अवैध रूप से चितरा के आसपास डिपो भी चलता है. जिससे कोयले की तस्करी की जाती है.