झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जोहार जन आशीर्वाद यात्रा के अंतिम चरण में जामताड़ा पहुंचे सीएम, जेएमएम को बताया गरीबों का शोषक - संथाल परगना

सीएम रघुवर दास अपनी जोहार जन आशीर्वाद यात्रा के अंतिम चरण में जामताड़ा पहुंचे. उन्होंने बड़ी संख्या में लोगों को संबोधित करते हुए अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनवायी. इस दौरान सीएम ने कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा और आरजेडी को राज्य विरोधी बताया.

सीएम रघुवर दास

By

Published : Sep 24, 2019, 8:31 PM IST

जामताड़ाः मुख्यमंत्री रघुवर दास संथाल परगना के जोहार जन आशीर्वाद यात्रा के अंतिम चरण में जामताड़ा के ईश्वर चंद्र विद्यासागर की कर्मस्थली करमाटांड़ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ईश्वर चंद्र विद्यासागर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और गणपत चौक पर जोहार जन आशीर्वाद यात्रा के तहत लोगों को संबोधित किया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-देवघरः जोहार जन आशीर्वाद यात्रा लेकर मुख्यमंत्री पहुंचेंगे मधुपुर, SDPO ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा

शहीद गणपत चौक पर सीएम ने जोहार जन आशीर्वाद के दौरान उमड़ी जनसैलाब को संबोधित करते हुए जामताड़ा के करमाटांड़ प्रखंड का नाम पंडित ईश्वर चंद्र विद्यासागर के नाम से किए जाने की बात कही. इसे लेकर आवश्यक प्रस्ताव तैयार कर उपायुक्त को भेजने के लिए आवश्यक निर्देश दे दिया गया है.

साइबर क्राइम से मुक्त करने की अपील

मुख्यमंत्री ने कहा कि जामताड़ा जिला साइबर क्राइम के गढ़ के नाम से चर्चित है. उन्होंने इस कलंक से मुक्त कराने के लिए लोगों से अपील की और कहा कि साइबर क्राइम को लेकर जामताड़ा पूरे देश और दुनिया में कुख्यात है. इससे मुक्त कराना सबका दायित्व है. सीएम ने साइबर क्राइम से धन कमाने की चाहत रखने वाले लोगों से ईमानदारी से काम करने की अपील की. मुख्यमंत्री ने कहा कि जामताड़ा काफी पिछड़ा जिला है. यहां के नौजवानों को हुनर देकर रोजगार उपलब्ध कराने के लिए स्किल्ड मंत्रालय की ओर से एक सेंटर बनाया जाएगा, ताकि यहां के नौजवानों को हुनर देकर अच्छी जिंदगी जीने के लिए रोजगार उपलब्ध कराया जा सके.

मुख्यमंत्री अपने जोहार जन आशीर्वाद यात्रा के तहत झारखंड मुक्ति मोर्चा कांग्रेस पर भी जमकर बरसे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा और आरजेडी को झारखंड विरोधी करार दिया. झारखंड मुक्ति मोर्चा को गरीबों का शोषक बताया. उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा ने गरीब आदिवासी की जमीन को हड़पने का काम किया है. आगे उन्होंने कहा कि इसे लेकर सरकार कानून के तहत चाहे जो भी हो कार्रवाई करेगी और गरीब आदिवासी को जमीन वापस दिलाने का काम करेगी.

विकास कार्यों की करायी गिनती

मुख्यमंत्री ने सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों और अपने 5 साल का रिपोर्ट कार्ड जनता के समक्ष रखा और अपनी उपलब्धियों को गिनाया. खासकर संथाल परगना में सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों को गिनाया. देवघर में एम्स, दुमका में मेडिकल कॉलेज, सड़क, शिक्षा और बिजली के क्षेत्र में किए गए विकास कार्यो की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड में 30 लाख लोगों के घर में उनकी सरकार ने बिजली पहुंचाने का काम किया. वहीं, मुख्यमंत्री ने कहा कि संथाल आदिवासी समाज के गरीब वर्गों को ऊपर उठाने के लिए सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details