जामताड़ा: हेमंत सरकार द्वारा पूर्व भाजपा सरकार में मंत्री रहे भाजपा के 5 नेताओं के विरूद्ध आय से अधिक संपत्ति मामले में जांच के आदेश दिए जाने के बाद राजनीति जंग तेज हो गई है (Investigation on BJP leaders in disproportionate assets case). पूर्व मंत्री रणधीर सिंह ने सरकार द्वारा आय से अधिक संपत्ति मामले में कार्रवाई के आदेश दिये जाने को लेकर हमला बोला है. उन्होंने बदले की भावना से कार्रवाई का आरोप लगाया है.
भाजपा नेताओं पर आय से अधिक संपत्ति मामला में जांच के आदेश, आरोप-प्रत्यारोप का दौर हुआ शुरू - jamtara news
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर सरकार के भाजपा शासनकाल में मंत्री रहे पांच भाजपा नेताओं पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में हेमंत सरकार ने एसीबी जांच के आदेश दिए हैं (Investigation on BJP leaders in disproportionate assets case). पीई दर्ज करने के आदेश के बाद से झारखंड की राजनीति में खलबली मच गई है. आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है.
यह भी पढ़ें:मुख्यमंत्री आवास पर यूपीए की बैठक खत्म, बाहर निकले नेताओं ने कहा- बीजेपी के षड्यंत्र का देंगे जवाब
बदले की भावना से कार्रवाई का आदेश: हेमंत सरकार द्वारा रघुवर सरकार में मंत्री रहे भाजपा के पूर्व पांच मंत्री के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामला में पीई दर्ज करने के आदेश दिए जाने के बाद से राजनीतिक जंग तेज हो गई है. रणधीर सिंह ने हेमंत सरकार पर बदले की भावना से कार्रवाई का आदेश दिए जाने और घबराहट में आकर गलत तरीके से फंसाने का आरोप लगाया है. पूर्व कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने कहा है कि हेमंत सरकार के इस फैसले से भाजपा डरने वाली नहीं है.