जामताड़ा: जिले में सिविल सर्जन और सिविल सर्जन कार्यालय के कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद से सिविल सर्जन कार्यालय को सील कर दिया गया है. उपायुक्त के आदेश के बाद कार्यालय को 3 दिन के लिए सील कर दिया गया है. कार्यालय के अन्य कर्मी और पदाधिकारी दूसरे जगह से काम कर रहे हैं.
जामताड़ा सिविल सर्जन हुए कोरोना संक्रमित, कार्यालय सील
जामताड़ा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिले के सिविल सर्जन और उनके कार्यालय के कई कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद से सिविल सर्जन कार्यालय को सील कर दिया गया है.
सिविल सर्जन हुए कोरोना संक्रमित
इसे भी पढे़ं:- झारखंड में सरकार बने 8 महीने बीत गए, लेकिन एक भी वादा नहीं हुआ पूरा: बीजेपी
जामताड़ा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन कोरोना संक्रमण से से ठीक होने वाले लोगों की भी संख्या में वृद्धि हुई है. जिले में अब भी कुछ ऐसे लोग हैं, जो कोविड-19 के गाइडलाइन का लगातार उल्लंघन कर रहे हैं.