जामताड़ा: कोरोना महामारी के दौर में सबसे ज्यादा प्रभाव गरीब मजदूर वर्ग के लोगों पर पड़ रहा है. मजदूर वर्ग के लोगों को जहां रोजगार के अभाव में आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है. वहीं, उनके बच्चे भी ईंट-भट्टा में अपना बचपन झोंक रहे हैं, जहां मजदूरी करना उनकी मजबूरी बन गई है.
मजदूर वर्ग पड़ रहा बुरा प्रभाव
कोरोना संकट के दौर में गरीब मजदूर वर्ग के लोगों पर भी काफी प्रभाव पड़ रहा है. वहीं, उनके बच्चे पर भी काफी बुरा प्रभाव पड़ रहा है. बच्चे अपने घर परिवार चलाने को लेकर अपना जिंदगी भी मजदूरी में झोंक रहे हैं. ईंट-भट्टा में काम करना उनकी मजबूरी बन गई है, जिसके प्रति न सरकार का ध्यान है न ही प्रशासन का.
झोक रहे हैं अपना बचपन
ग्रामीण क्षेत्र में लंबे समय से स्कूल जाना बच्चों का बंद है. बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं. नतीजा मजदूर वर्ग के लोगों के बच्चों का शिक्षा से, तो वंचित रहना पड़ ही रहा है. साथ ही पेट की आग बुझाने के लिए उन्हें मजदूरी भी करना पड़ रहा है. अधिकतर ग्रामीण क्षेत्र के मजदूर वर्ग के बच्चे अपने माता-पिता के साथ मजदूरी कर रहे हैं या ईट भट्टा में जाकर दो पैसा कमाने के लिए मोहताज हो रहे हैं और अपना जीवन बर्बाद कर रहे हैं.
जो सामर्थ हैं, जिनके पास मोबाइल हैं वह, तो अपने बच्चे को घर पर पढ़ा लेते हैं. खिला देते हैं, लेकिन जिनके पास समर्थ नहीं है उनकी मजदूरी करना मजबूरी है. ऐसे वर्ग के लोगों के बच्चों को न शिक्षा ही मिल रहा है और न ही कोई साधन. सामाजिक कार्यकर्ता बताते हैं कि कोरोना महामारी में स्कूल बंद रहने से सबसे ज्यादा प्रभाव मजदूर वर्ग के बच्चों पर पड़ा है. वे अपने माता-पिता के साथ मजदूरी करने को मजबूर हैं. ऐसे में सरकार को पहल करने की आवश्यकता है.
बाल श्रम को लेकर बनाए गए हैं कानून
वहीं, 14 साल से कम उम्र के बच्चे को मजदूरी करना कराना बाल श्रम उन्मूलन अधिनियम के तहत कानूनन अपराध माना गया है और बाल श्रम कराना कानूनन दंडनीय अपराध के साथ-साथ कानून में सजा का प्रावधान भी किया गया है. इसके अलावा सरकार की ओर से बाल श्रम उन्मूलन को लेकर कई तरह की योजनाएं चलाई जा रहीं हैं.