जामताड़ाः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दो दिवसीय संथाल दौरे पर हैं. आज वो जामताड़ा में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस मौके पर वो लोगों को करोड़ों की सौगात देंगे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है.
बता दें कि आज (13 दिसंबर) जामताड़ा के नाला प्रखंड के नूतनडीह गांव में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शिरकत करेंगे. कार्यक्रम को लेकर सारी प्रशासनिक तैयारी कर ली गई है. डीसी और एसपी खुद कार्यक्रम की देखरेख कर रहे हैं. कार्यक्रम को लेकर विशाल पंडाल बनाया गया है, जिसमें हजारों लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही विभिन्न विभागों के स्टॉल भी लगाए गए हैं. जिसमें लोगों को सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी साथ ही उनसे आवेदन भी लिए जाएंगे.
नूतनडीह में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करोड़ों की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास और उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा लाभुकों के बीच करोड़ों की परिसंपत्ति का वितरण भी करेंगे. इस दौरान वो लोगों को संबोधित भी करेंगे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. काफी संख्या में पुलिस के जवान और मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है.
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम लोगों में भी काफी उत्साह है. उनके स्वागत की जोरदार तैयारी की गई है. जगह-जगह बैनर और पोस्टर लगाए गए हैं. गौरतलब है कि यह कार्यक्रम स्पीकर रवींद्रनाथ महतो के विधानसभा क्षेत्र में हो रहा है.