जामताड़ा: जिले में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल हुए. उन्होंने करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इसके साथ ही लाभुकों के बीच करोड़ों की परिसंपत्ति का वितरण भी किया. इस मौके पर जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी भी मौजूद थे.
मुख्यमंत्री ने पूर्व की सरकार पर साधा निशानाःकार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए राज्य में पूर्व की सरकार द्वारा किये गए कार्य की आलोचना की. उन्होंने पूर्व की सरकार पर राज्य को रसातल में ले जाने का आरोप लगाया. मुख्यमंत्री ने कहा कि गठबंधन की सरकार ने 2019 में भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का काम किया है और आज कोरोना काल से उबरने के बाद सरकार आम लोगों तक योजनाओं का लाभ कैसे पहुंचे इस दिशा में काम कर रही है.
20 वर्षों में जो काम नहीं हुआ सरकार ने वह काम करने का फैसला लियाः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने समारोह में अपने संबोधन में कहा कि 20 वर्षों में जो काम नहीं हुआ. वह काम अपने ढाई साल के शासनकाल में करके दिखाया है. उन्होंने कहा कि अब पूर्व की सरकार में विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन के लिए उम्र सीमा और कई बाधाएं लगा रखी थी. लेकिन उनकी सरकार ने यह सारे बंधन को तोड़ते हुए सभी को विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन देने का काम किया है. अब इसमें उम्र की कोई सीमा निर्धारित नहीं है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हर गांव में सरकार द्वारा खोज खोज कर जो भी विधवा, दिव्यांग पेंशन से वंचित हैं उन सबको पेंशन देने का काम किया जा रहा है.
रिकॉर्डतोड़ धान की खरीदारीःमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि उनकी सरकार ने पिछले 20 वर्षों के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए धान की अधिप्राप्ति की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व की सरकार धान की खरीदारी जितनी नहीं कर पाई. 9 महीने में दोगुना धान की खरीदारी उनकी सरकार ने की.
अधिक से अधिक राइस मिल खोलने की दी है स्वीकृतिः मुख्यमंत्री ने कहा है कि हमारी सरकार ने अधिक से अधिक राइस मिल खोलने की स्वीकृति दी है. जिससे कि हरेक जेल में राइस मिल खुले और धान की अधिप्राप्ति हो. जो समस्या चावल बनाने की होती है वह दूर हो सके. राइस मिल से जो धान की खरीदारी हो उससे चावल बना कर गरीबों तक पहुंचाया जा सके.
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम फिर से शुरू करेगी सरकारःमुख्यमंत्री ने सरकार आपके द्वारा चलाया था. कार्यक्रम को सफल बताते हुए कहा कि कोरोना काल में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पंचायत और गांव में जाकर गांव के लोग समस्याओं का निदान करने का काम किया गया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि फिर से इस योजना को शुरू किया जाएगा और सरकार आपके द्वार कार्यक्रम शुरू किया जाएगा.